जानें कौन है अनुकृति शर्मा, जो NASA की नौकरी छोड़ बनी IPS ?
08:04 AM Nov 16, 2024 IST | Samiksha Somvanshi
NASA जैसे संस्थान में काम करना बहुत बड़ी बात होती है और बहुत से लोग तो यहां नौकरी करने का सपना देखते हैं।
पर भारत की एक महिला है, जिसने UPSC के लिए NASA में वैज्ञानिक की नौकरी छोड़ दी, आज हम उस महिला के बारे में जानेंगे।
इस काबिल महिला का नाम अनुकृति शर्मा, जिसने NASA से नौकरी का ऑफर मिलने के बावजूद UPSC को चुना।
राजस्थान के अजमेर की रहने वाली अनुकृति को नासा से सालाना 50 लाख के पैकेज वाली नौकरी का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
टेक्सास के ड्यूस्टन में राइस यूनिवर्सिटी से PHD करने के बाद वह भारत लौट आईं थी और UPSC की तैयारी में जुट गईं थीं।
अनुकृति ने अपने चौथे प्रयास में UPSC क्रैक किया और 355वीं रैंक के साथ उनका चयन भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के लिए हुआ था।
लेकिन उन्होंने इतने में हार नहीं मानी, उन्हें IPS बनना था इसलिए उन्होंने फिर से प्रयास किया और UPSC का पेपर दिया।
जब अगले साल उन्होंने फिर से परीक्षा दी तो इस बार और शानदार रैंक के साथ IPS अधिकारी का पद पा लिया।
Advertisement
Advertisement