Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लेवांते ने बार्सिलोना को हरा किया उलटफेर

लेवांते ने शनिवार रात यहां स्पेनिश लीग के 11वें दौर के मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए मौजूदा चैम्पियन एफसी बार्सिलोना को 3-1 से पराजित किया।

09:43 AM Nov 04, 2019 IST | Desk Team

लेवांते ने शनिवार रात यहां स्पेनिश लीग के 11वें दौर के मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए मौजूदा चैम्पियन एफसी बार्सिलोना को 3-1 से पराजित किया।

वेलेंसिया : लेवांते ने शनिवार रात यहां स्पेनिश लीग के 11वें दौर के मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए मौजूदा चैम्पियन एफसी बार्सिलोना को 3-1 से पराजित किया। मेजबान टीम के लिए इस मैच में तीन अलग-अलग खिलाड़ियों ने गोल किया जबकि बार्सिलोना के लिए मुकाबले का एकमात्र गोल लियोनेल मेसी ने दागा। 
Advertisement
हार के बावजूद बार्सिलोना की टीम 22 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है। दूसरे पायदान पर मौजूद रियल मेड्रिड के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन वह गोल अंतर के आधार पर पीछे है। इस दमदार जीत ने लेवांते को 17 अंकों के साथ आठवें स्थान पर पहुंचा दिया है। पहला हाफ बार्सिलोना के लिए शानदार रहा। मेहमान टीम ने लगातार अटैक किए और उसे जल्द ही सफलता मिली। 
38वें मिनट में जॉर्ज मिरामोन ने 18 गज के बॉक्स में नेल्सन समेदो को गिरा दिया जिसके कारण बार्सिलोना को पेनाल्टी मिली। मेसी ने पेनाल्टी को गोल में बदलकर अपनी टीम को आगे कर दिया। एक गोल से पिछड़ रही लेवांते ने दूसरे हाफ में धमाकेदार वापसी की। 61वें मिनट में जोसे कम्पाना ने मेजबान टीम के लिए बराबरी का गोल दागा। 
इसके दो मिनट बाद, बार्सिलोना की डिफेंस ने एक और गलती की जिसका खामियाजा उसे भगुतना पड़ा। बोर्जा मेयरोल ने गोल करते हुए मेहमान टीम को आगे कर दिया। मेजबान टीम यहीं नहीं रुकी। 68वें मिनट में नेमांजा राडोजा को मौका मिला और उन्होंने गेंद को गोल में डालने में कोई गलती नहीं की।
Advertisement
Next Article