For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

LG AI Robot: इंसानों की तरह काम करेगा ये AI Robot, फीचर्स जान रह जाएंगे हैरान

09:08 AM Jan 02, 2024 IST | Nisha Pathak
lg ai robot  इंसानों की तरह काम करेगा ये ai robot  फीचर्स जान रह जाएंगे हैरान

LG AI Robot: इलेक्ट्रॉनिक कंपनी LG स्मार्टफोन जैसे डिवाइसेस नहीं बनाती है। लेकिन समय-समय पर कई अन्य गैजेट्स लाती रहती है। हाल ही में LG ने CES 2024 में खास तरह का रोबोट पेश किया है। कम्पनी के द्वारा इसे AI Agent के नाम दिया गया है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

LG AI Robot के फीचर्स

एलजी के द्वारा कहा गया है कि AI Robot में मल्टी-मॉडल तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह इंसानों की तरह कई तरह के काम करने में सक्षम है। एआई रोबोट एक जगह से दूसरी जगह आसानी से मूव कर सकता है। इतना ही नहीं इसके जरिये घर के काम भी किए जा सकते हैं।

  • LG रोबोट तस्वीरों की पहचान कर सकता है।
  • दिए गए डायरेक्शन को ये आसानी से समझ लेता है।
  • इसमें क्वालकॉम के द्वारा विकसित की गई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
  • इसमें दिए गए सेंसर्स घर की एयर क्वालिटी और तापमान के बारे में जानकारी दे सकते हैं।

LG AI Robot का डिजाइन

इस रोबोट का डिजाइन देखने में अलग लगता है। एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस रोबोट में मूव करने के लिए दो व्हील प्रदान किए गए हैं। कंपनी ने कहा है कि मॉडल आपकी बातों को समझने के लिए नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग मॉडल का इस्तेमाल करता है।

Robot देता है इमोशन्स के जवाब

इस एआई रोबोट में इंसान के द्वारा दिए गए इमोशन को समझने की भी क्षमता है, इतना ही नहीं ये मूविंग के जरिये इमोशन्स के जवाब भी देने का प्रयास करता है। यह रोबोट सिक्योरिटी गार्ड की जगह पर काम कर सकता है। इसे कोई भी काम करने के लिए दिशा-निर्देश देने की जरूरत होती है। इसको घर में उपलब्ध अन्य गैजेट्स से कनेक्ट किया जा सकता है।

`देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nisha Pathak

View all posts

Advertisement
×