Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

LG अनिल बैजल का केजरीवाल सरकार को जोरदार झटका, आतिशी मर्लेना समेत 9 सलाहकार हटाए

NULL

05:59 PM Apr 17, 2018 IST | Desk Team

NULL

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया केvसलाहकारों के लिए गए फैसले ने अरविंद केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका दिया है। अनिल बैजल ने मनीष सिसोदिया के 9 सलाहकारों को पद से हटा दिया। इन 9 सलाहकारों में शिक्षा सलाहकार आतिशी मार्लेना और मीडिया सलाहकार अरुणोदय प्रकाश शामिल हैं। उपराज्यपाल ने अपने आदेश में कहा है कि यह पद दिल्ली सरकार में नहीं थे, इसलिए यह फैसला लिया गया। वहीं, दिल्ली सरकार का दावा है कि इन सभी सलाहकारों की नियुक्ति की मंजूरी उपराज्यपाल ने ही दी थी।

Advertisement

उपराज्यपाल कार्यालय ने कहा है कि यह नियुक्तियां बिना गृह मंत्रालय की मंजूरी के की गई थीं। केंद्रीय गृह मंत्रालय की सलाह पर यह कार्रवाई हुई। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ की गई ये नियुक्तियां एप्रूव्ड पोस्ट नहीं हैं। उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम हो रहा है और शिक्षा दिल्ली सरकार की प्राथमिकताओं में है। ऐसे में उपराज्यपाल का यह आदेश शिक्षा व्यवस्था में हो रहे काम को बाधित करने वाला है।

इससे पहले भी घर तक राशन पहुंचाने की योजना को मंजूरी नहीं देने को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह राज्य की सरकार को काम नहीं करने देना चाहते हैं। हटाए गए सलाहकारों में अतिशी मर्लेना, राघव चड्ढा, अरुणोदय प्रकाश, अमरदीप तिवारी, राम कुमार झा, प्रशांत सक्सेना, समीर मल्होत्रा, दिनकर अदीब और रजत तिवारी शामिल हैं।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Next Article