Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL खत्म होने के बाद भी जारी है लियम लिविंग्स्टन का कोहराम, 10 बॉल में ठोके 50 रन

इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए लियम लिविंग्स्टन ने इस सीजन कमाल की बल्लेबाज़ी की थी उन्होंने पंजाब को कुछ मुकाबले तो अकेले के दम पर जिताए थे।

11:53 AM Jun 02, 2022 IST | Desk Team

इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए लियम लिविंग्स्टन ने इस सीजन कमाल की बल्लेबाज़ी की थी उन्होंने पंजाब को कुछ मुकाबले तो अकेले के दम पर जिताए थे।

इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए लियम लिविंग्स्टन ने इस सीजन कमाल की बल्लेबाज़ी की थी उन्होंने पंजाब को कुछ मुकाबले तो अकेले के दम पर जिताए थे। हालाँकि पंजाब के लिए ये सीजन ज्यादा अच्छा नहीं गया और वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। लेकिन लियम लिविंग्स्टन ने जिस तरह की बल्लेबाज़ी IPL में की उससे पंजाब और IPL फैंस का खूब इंटरटेनमेंट हुआ। 
Advertisement
लियम ने अपनी उसी फॉर्म को अभी तक बरक़रार रखा है और अपने देश इंग्लैंड जाकर भी वैसी ही ताबड़तोड़ पारी खेली है। उन्होंने इंग्लैंड में चल रहे T20 ब्लास्ट में ऐसी धमाकेदार पारी खेली कि सभी फैंस की नज़रे बस गेंद को ढूंढती रह गयी। ये मैच लेंकशर और डर्बीशर के बीच खेला जा रहा था, जिसमें लिविंग्स्टन लेंकशर कि तरफ से खेल रहे थे। डर्बीशर के खिलाफ लेंकशर  ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 219 रन बनाए। इन 219 में से 75 रन अकेले लिविंग्स्टन के बल्ले से निकले थे वो भी बड़े धमाकेदार अंदाज़ में। 
लिविंग्स्टन ने 40 बॉल में लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से 75 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 छक्के और 5 चौके निकले यानि उन्होंने 50 रन तो सिर्फ 10 बॉल में बॉउंड्री कि मदद से बना लिए थे। वहीं मैच कि बात करें तो मुकाबले भी लिविंग्स्टन कि टीम लेंकशर  ने जीता। टारगेट का पीछा कर रही डर्बीशर ने जोर तो काफी लगाया लेकिन लिविंग्स्टन कि धमाकेदार पारी के सामने उनकी पारी छोटी पड़ गयी। डर्बीशर टारगेट से 17 रन दूर रह गया था। आपको बता दें लिविंग्स्टन ने इस सीजन IPL के 14 मैचों में 36.42 कि एवरेज और 182.08 की स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए। 
Advertisement
Next Article