अलॉटमेंट से पहले ही LIC IPO ने इन्वेस्टर्स को लगाया चूना, कहीं डूब न जाए गाढ़ी कमाई का पैसा
शेयर बाजार में अलॉटमेंट से पहले ही ग्रे मार्केट में एलआईसी के प्रीमियम (LIC Grey Market Premium) में भारी गिरावट आई है और यह पहली बार जीरो से भी नीचे चला गया है।
02:27 PM May 11, 2022 IST | Desk Team
LIC आईपीओ के शेयर कल यानी 12 मई को शेयर बाजार (Share Market) में अलॉट होने वाले हैं। वहीं 17 मई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इसकी लिस्टिंग होनी है। शेयर बाजार में अलॉटमेंट से पहले ही ग्रे मार्केट में एलआईसी के प्रीमियम (LIC Grey Market Premium) में भारी गिरावट आई है और यह पहली बार जीरो से भी नीचे चला गया है।
Advertisement
यह खबर उन करोड़ों इन्वेस्टर्स को निराश करने वाली है, जिन्होंने एलआईसी आईपीओ में पैसे लगाए हैं। इन इन्वेस्टर्स में से कई तो पहली बार शेयर मार्किट में दाखिल हो रहे हैं। टॉप शेयर ब्रोकर (Top Share Broker) के आंकड़ों के अनुसार, अभी एलआईसी आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (LIC GMP) शून्य से 10 रुपये नीचे है।
इसका मतलब हुआ कि ओपन मार्केट में एलआईसी का शेयर 10 रुपये के डिस्काउंट के साथ लिस्ट हो सकता है। हालांकि आईपीओ वॉच (IPO Watch) पर अभी भी एलआईसी आईपीओ का जीएमपी पॉजिटिव बना हुआ है। आईपीओ वॉच पर अभी इसका जीएमपी 10 रुपये है। एक समय एलआईसी आईपीओ का जीएमपी 92 रुपये तक चला गया था।
12 मई को शेयर अलॉट, 17 मई को BSE-NSE पर लिस्टिंग
गौरतलब है कि 4 मई को देश का सबसे बड़ा आईपीओ (LIC IPO) खुला और सोमवार यानी 9 मई को बंद हो गया। आईपीओ क्लोज होने के बाद अब 12 मई को शेयर अलॉट होंगे और 17 मई को बीएसई-एनएसई पर इनकी लिस्टिंग की जाएगी। IPO सोमवार को करीब तीन गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ।
IPO को सभी कैटेगरी से मिला बढ़िया रिस्पॉन्स
एलआईसी आईपीओ को सभी कैटेगरी में बढ़िया रिस्पॉन्स मिला। आईपीओ में 16,20,78,067 शेयर ऑफर किए गए थे और इनके लिए 47,83,25,760 बोलियां प्राप्त हुईं। पॉलिसी होल्डर्स की कैटेगरी में आईपीओ को 6.12 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसी तरह एलआईसी के कर्मचारियों (LIC Employees) के लिए रिजर्व रखे गए हिस्से को 4.4 गुना सब्सक्राइब किया गया।
रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) का हिस्सा भी 1.99 गुना सब्सक्राइब किया गया। इनके अलावा QIB के लिए रखे गए हिस्से को 2.83 गुना और NII के हिस्से को 2.83 गुना और NII के हिस्से को 2.91 गुना सब्सक्राइब किया गया। कुल मिलाकर एलआईसी आईपीओ को 2.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
Advertisement