Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

25-29 अप्रैल के बीच खुल सकता है LIC आईपीओ, संभलकर करें निवेश वर्ना हो सकता है भारी नुकसान

एलआईसी IPO (Initial Public Offering) के आने का बेसब्री से इंतज़ार करने वाले इन्वेस्टर्स के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। LIC जल्द ही IPO से जुड़े संशोधित दस्तावेज दोबारा फाइल करने वाली है।

01:14 PM Apr 13, 2022 IST | Desk Team

एलआईसी IPO (Initial Public Offering) के आने का बेसब्री से इंतज़ार करने वाले इन्वेस्टर्स के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। LIC जल्द ही IPO से जुड़े संशोधित दस्तावेज दोबारा फाइल करने वाली है।

एलआईसी IPO (Initial Public Offering) के आने का बेसब्री से इंतज़ार करने वाले इन्वेस्टर्स के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। LIC जल्द ही IPO से जुड़े संशोधित दस्तावेज दोबारा फाइल करने वाली है। जिसके अनुसार, बीमा कंपनी 25 से 29 अप्रैल के बीच अपने IPO का ऐलान कर सकती है। 
Advertisement
रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते मार्च में लॉन्च नहीं हुआ IPO
लंबे समय से इन्वेस्टर्स एलआईसी के आईपीओ का इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन, रूस और यूक्रेन बीच जारी जंग के कारण इसे मार्च में लॉन्च नहीं किया गया, क्योंकि युद्ध के कारण भारत समेत विश्व के कई देशों के बाजारों में भारी उथल-पुथल का दौर जारी था। लेकिन अब सामने आये अपडेट्स के मुताबिक, इन्वेस्टर्स का इन्तजार खत्म होने वाला है।
30% तक घटाई जा सकती है LIC वैल्यूएशन 
हाल में ही जारी अपडेट के मुताबिक, सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी की वैल्यूएशन घटाने जा रही है। एलआईसी की वैल्यूएशन करीब 30% तक घटाई जा सकती है। इन्वेस्टर्स के बीच LIC के IPO का आकर्षण बढ़ाने के लिए सरकार ने ऐसा फैसला किया है। सरकार अब एलआईसी की वैल्यूएशन करीब 11 लाख करोड़ रुपये करना चाहती है। बता दें कि पहले उसने कंपनी की वैल्यूएशन 16 लाख करोड़ रुपये निर्धारित करने की योजना बनाई थी।
सरकार घटा सकती है 5 से  6.5% तक की हिस्सेदारी
सरकार एलआईपी आईपीओ (LIC IPO) के जरिए कंपनी की हिस्सेदारी को 5 से 6.5 % तक कम कर सकती है। अगर इस आईपीओ को बाजार से शानदार प्रतिक्रिया मिलती है तो सरकार कंपनी में अपनी 2% हिस्सेदारी और बेच सकती है। इस IPO में कंपनी के इन्शुरन्स पॉलिसी होल्डर्स के लिए भी एक अलग से हिस्सा रखा गया है।
Advertisement
Next Article