Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'प्राण जाए पर वचन ना जाए', बिहार में पीएम मोदी की दहाड़, बोले- वादा पूरा किया

बिहार में पीएम मोदी का दहाड़, विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

01:11 AM May 30, 2025 IST | Neha Singh

बिहार में पीएम मोदी का दहाड़, विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जोर देते हुए कहा कि उन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ अपने वादे को पूरा किया है। उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और भारत की बेटियों के ‘सिंदूर’ की ताकत को दुनिया के सामने दिखाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की और इस बात पर जोर दिया कि पहलगाम आतंकी हमलों के बाद जवाबी कार्रवाई और आतंकी शिविरों को नष्ट करने के अपने वादे को पूरा करके वे राज्य लौटे हैं। काराकाट में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “सासाराम की धरती का नाम भी राम के नाम से जुड़ा है। सासाराम के लोग भगवान राम के रीति-रिवाजों को जानते हैं। ‘प्राण जाए पर वचन न जाए’… पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले के ठीक एक दिन बाद मैंने बिहार की धरती से देश को वादा किया था कि आतंकवाद के आकाओं के ठिकानों को धूल में मिला दिया जाएगा और उन्हें उनकी कल्पना से परे सजा मिलेगी। आज मैं बिहार आया हूं, अपना वादा पूरा करके लौटा हूं।”

दुनिया ने ‘सिंदूर’ की ताकत देखी

उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए जघन्य आतंकी हमले में कई निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान और दुनिया ने भारत की बेटियों के ‘सिंदूर’ की ताकत देखी है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी पाकिस्तानी सेना के संरक्षण में सुरक्षित महसूस करते थे, लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें घुटनों पर ला दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत की बेटियों के ‘सिंदूर’ की ताकत… यह पाकिस्तान के साथ-साथ दुनिया ने भी देखा! आतंकवादी पाकिस्तानी सेना के संरक्षण में खुद को सुरक्षित मानते थे… हमारी सेना ने एक झटके में उन्हें घुटनों पर ला दिया।”

कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया

रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी शामिल हुए। उन्होंने 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। औरंगाबाद जिले में नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के चरण-II (3×800 मेगावाट) का शिलान्यास एक प्रमुख आकर्षण रहा, जिसकी लागत 29,930 करोड़ रुपये से अधिक है। इस परियोजना से क्षेत्र में बिजली उत्पादन, औद्योगिक विकास और रोजगार को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

पीएम मोदी प्रमुख सड़क बुनियादी ढांचे की पहलों की आधारशिला भी रखेंगे, जिसमें एनएच-119ए के पटना-आरा-सासाराम खंड को चार लेन का बनाना, वाराणसी-रांची-कोलकाता राजमार्ग (एनएच-319बी) को छह लेन का बनाना, रामनगर-कच्ची दरगाह खंड (एनएच-119डी) और बक्सर और भरौली के बीच एक नया गंगा पुल शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने एनएच-22 के पटना-गया-डोभी खंड को चार लेन का बनाने और एनएच-27 पर गोपालगंज टाउन में सड़क उन्नयन का उद्घाटन किया है। रेल क्षेत्र में, प्रधानमंत्री सोन नगर और मोहम्मद गंज के बीच 1,330 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित तीसरी रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसका उद्देश्य रेल क्षमता और क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ाना है।

तिरंगा लेकर पीएम को सुनने पहुंचे लोग

पीएम मोदी ने गुरुवार शाम पटना में एक रोड शो किया। बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और उन्होंने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया। पीएम मोदी ने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया, जिनमें से कई तिरंगा लिए हुए थे। उन्होंने नारे भी लगाए। मार्ग में अपने घरों के लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए छतों और बालकनियों पर आ गए।

PM मोदी का आज कानपुर दौरा, 47.5 हजार करोड़ की देंगे सौगात

Advertisement
Advertisement
Next Article