सफेद बालों की समस्या से निजात दिलाने में बेहद फायदेमंद है करी पत्ता, ऐसे करें इसका इस्तेमाल
इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में सफेद बालों की परेशानी आम हो चुकी है। बालों का कम उम्र में सफेद होने के पीछे लोगों की अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खान-पान खराब होना मुख्य वजह हैं।
07:03 PM Apr 09, 2020 IST | Desk Team
इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में सफेद बालों की परेशानी आम हो चुकी है। बालों का कम उम्र में सफेद होने के पीछे लोगों की अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खान-पान खराब होना मुख्य वजह हैं। सफेद बालों की परेशानी ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का उपयोग करने से भी पैदा होती है।
ऐसे में सफेद बालों की परेशानी से आप निजात कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से पा सकते हैं। बालों में करी पत्ते का उपयोग करने से सफेद बाल काले हो जाते हैं। सफेद बालों के साथ कई चीज़ों में करी पत्ता लाभदायक होता है। चलिए करी पत्ते को बालों में कैसे उपयोग करना है आज हम आपको बताते हैं।
क्यों फायदेमंद है सफेद बालों के लिए करी पत्ता
मेलेनिन की मात्रा करी पत्ते में पायी जाती है जिससे सफेद बालों की समस्या से छुटकारा मिलता है। इसके अलावा बालों को काला भी यह करने में सहायक होता है।
समय से पहले बालों को सफेद होने से करी पत्ता रोकता है साथ ही मददगार भी उनके इलाज में होता है। विटामिन बी कॉम्प्लेक्स और आयोडीन, सेलेनियम, जिन्क, आयरन आदि जैसे मिनरल्स की मात्रा इसमें होती है। जिससे बालों सुंदरता और मजबूती मिलती है।
बिटा केरोटिन और प्रोटीन की भरपूर मात्रा करी पत्ते में होती है जो सफेद बालों की परेशानी को दूर करते हैं। इतना ही नहीं यह आपके बालों को हेल्दी भी बनाता है।
एंटीऑक्सीडेंट और अमीनो एसिड की मात्रा करी पत्ता में पाई जाती है जो बालों को झड़ने से रोकता है साथ ही मजबूत हेयर फॉलिकल्स को भी करता है।
नारियल का तेल और करी पत्ता
15-20 करी पत्ता पहले तो एक कप नारियल के तेल में डाल दें। उसके बाद इसे उबाल लें और जब तक करी पत्ता काला नहीं हो जाता तब तक इसे उबाल लें। काला होने के बाद इसे ठंडा करके फिर किसी टाइट बोतल में डाल कर रख दें। हफ्ते में दो से तीन बार इस घोल को अपने बालों में लगाएं। इससे आपके सफेद बालों की समस्या कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी।
Advertisement
Advertisement