टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

लाइगर फेम विजय देवरकोंडा करना चाहते हैं इस क्रिकेटर की बायोपिक, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

विजय देवरकोंडा एक दिन पहले भारत-पाकिस्तान के एशिया कप के मैच में स्टेडियम में इंडियन टीम को चीयर करते नजर आए थे। अब उन्होंने एक भारतीय क्रिकेटर की बायोपिक में काम करने की अपनी दिली तमन्ना जाहिर कर दी है।

04:26 PM Aug 29, 2022 IST | Desk Team

विजय देवरकोंडा एक दिन पहले भारत-पाकिस्तान के एशिया कप के मैच में स्टेडियम में इंडियन टीम को चीयर करते नजर आए थे। अब उन्होंने एक भारतीय क्रिकेटर की बायोपिक में काम करने की अपनी दिली तमन्ना जाहिर कर दी है।

साउथ एक्टर विजय
देवरकोंडा इन दिनों अपनी फिल्म लाइगर को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। हालांकि
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। लाइगर में विजय देवरकोंडा के
साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे लीड रोल में है। दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को
सिनेमाघरों तक खींच नहीं पाई है। इसी बीच विजय देवरकोंडा ने एक भारतीय क्रिकेटर की
बायोपिक में काम करने की अपनी दिली इच्छा जाहिर की है।

Advertisement

दरअसल, बीती रात दुबई में हुए एशिया कप के भारत और पाकिस्तान के
मैच में विजय देवरकोंडा को स्टेडियम में बैठकर इंडियन क्रिकेट टीम को चीयर करते
हुए देखा गया। इस मैच से पहले शो में विजय से इस बारे में सवाल पूछा गया था कि वह
किस क्रिकेटर की बायोपिक करना चाहते हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए विजय ने कहा कि
वह भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की बायोपिक में काम करना चाहते हैं।

बता दें कि पिछले काफी वक्त से बॉलीवुड में कई बायोपिक फिल्में बन चुकी हैं।
क्रिकेटर एम एस धोनी और मिताली राज पर पहले से ही बायोपिक फिल्में बनी हैं।
 वहीं
अब जल्द ही भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित फिल्म चकदा
एक्सप्रेस आने वाली है इस फिल्म अनुष्का शर्मा लीड रोल प्ले कर रही हैं जिसके लिए एक्ट्रेस क्रिकेट मैदान पर जमकर पसीना भी बहा रही हैं।

वहीं अब विजय के बात की सुनकर विराट कोहली के फैंस चाहेंगे कि जल्द से जल्द उनके
पसदींदा क्रिकेटर विराट की बायोपिक बने। बायोपिक फिल्मों के जरिए फैंस को अपने
फेवरेट क्रिकेटर के बारे में जानने का मौका मिलता है इसलिए दर्शकों के बीच बायोपिक
फिल्मों को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। हालांकि अभी तक विराट कोहली ने कभी
ऐसी इच्छा जाहिर नहीं की है कि उनकी जिंदगी पर बायोपिक बनाई जाए।

वर्क फ्रंट की बात करें तो विजय देवरकोंडा की हालिया रिलीज लाइगर से उन्होंने
अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म को हिन्दी के अलावा तमिल
, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया गया है।
पुरी जगन्नाथ के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विजय और अनन्या पांडे के अलावा
राम्या कृष्णन और रोनित रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म
को करण जौहर ने को-प्रड्यूस किया है।

Advertisement
Next Article