For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Liger Review: नहीं चल सका विजय देवरकोंडा का जादू, सोशल मीडिया पर फैंस बोले- विजय का हकलाना कष्टदायक..

रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर लाइगर को अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म पर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं। इन रिव्यू को देखकर ये कहा जा सकता है कि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है।

04:34 PM Aug 25, 2022 IST | Desk Team

रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर लाइगर को अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म पर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं। इन रिव्यू को देखकर ये कहा जा सकता है कि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है।

liger review  नहीं चल सका विजय देवरकोंडा का जादू  सोशल मीडिया पर फैंस बोले  विजय का हकलाना कष्टदायक

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे
की मच अवेटेड फिल्म लाइगर रिलीज हो चुकी है। फिल्म 25 अगस्त यानि की आज सिनेमाघरों
में दस्तक दे चुकी है। विजय की ये फिल्म पैन इंडिया स्तर पर रिलीज की गई है। इस
फिल्म से विजय बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। इसके साथ ही बड़े पर्दे पर पहली बार
अनन्या और विजय की केमिस्ट्री दिखाई दी है। फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज था।
लेकिन रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर लाइगर को अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है। सोशल
मीडिया पर फैंस फिल्म पर अपना रिव्यू शेयर दे रहे हैं। इन रिव्यू को देखकर ये कहा
जा सकता है कि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है।

Liger movie release and review LIVE UPDATES: Vijay Deverakonda film  expected to have thunderous box office opening

सोशल मीडिया पर नहीं मिल
रहा लाइगर को अच्छा रिस्पांस

स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म
लाइगर में विजय-अनन्या के साथ राम्या कृष्णन, माइक टॉयसन और विष्णु रेड्डी भी अहम
रोल में है। इस फिल्म से अनन्या ने साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। करण जौहर
के धर्मा प्रोडक्शन के तहत बनी इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी। रिलीज के
बाद से फिल्म के साउथ में अच्छा बिजनेस करने की उम्मीद है। लेकिन हिंदी में फिल्म
के बिजनेस की राह कठिन नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर मिल रहे रिव्यू से तो फिल्म की राह आसान नहीं दिख रही है। आइए जानते है सोशल मीडिया पर फैंस का क्या रिव्यू है।

Liger release live updates: Vijay Deverakonda-Ananya Panday starrer is out  in cinemas, Puri Jagannadh film 'disappoints' fans

फैंस का क्या है रिव्यू

रिलीज के बाद से सोशल
मीडिया पर लाइगर ट्रेंड कर रहा है। एक यूजर ने लिखा- लाइगर और राधे श्याम… आने
वाली पैन इंडिया फिल्ममेकर्स के लिए ज्ञान। बॉलीवुड एक्टर्स को कास्ट ना करें,
सीन क्रिएट ना करें और ना ही बॉलीवुड सॉन्ग
लाएं। अच्छी फिल्म बनाएं ये अपने आप लोगों को पसंद आ जाएगी। वहीं, एक अन्य यूजर ने
लिखा कि #Liger
एक फिल्म जिसमें सभ्य
होने की क्षमता थी, वह बेकार लेखन और क्रिंग
योग्य दृश्यों से बर्बाद हो जाती है! वीडी ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और बॉडी
ट्रांसफॉर्मेशन बढ़िया है लेकिन उनका हकलाना कष्टप्रद है। हीरोइन का ट्रैक लाजवाब
है। कुछ लम्हों के सिवा और कुछ कहने को नहीं।

एक और यूजर ने
लिखा कि माफ़ करना विजय देवरकोंडा आपकी सारी मेहनत कूड़ेदान में। स्क्रीन पर आपका
हकलाना बिल्कुल भी काम नहीं आया। बॉलीवुड से दूर हटो, उचित तेलुगु फिल्में करो, यह स्वतः ही अखिल भारतीय परियोजना बन जाएगी!

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×