Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'भूल भुलैया' की तरह Akshay Kumar लाए 'Bhooth Bangla', जानें- कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी ये फिल्म

‘Bhooth Bangla’ में अक्षय कुमार का नया धमाका, जानें रिलीज डेट

01:30 AM Dec 10, 2024 IST | Anjali Dahiya

‘Bhooth Bangla’ में अक्षय कुमार का नया धमाका, जानें रिलीज डेट

अक्षय कुमार की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ की रिलीज डेट बदल दी गई है, जिसमें वे 14 साल बाद प्रियदर्शन के साथ शूटिंग करने वाले हैं। फिल्म के पहले बेहतरीन पोस्टर ने फिल्म की एक्साइटमेंट को डबल कर दिया था। अब, कॉमेडी और डर से भरपूर इस फिल्म का निर्माताओं ने ‘भूत बंगला’ का एक और नया दिलचस्प पोस्टर शेयर कर दिया है। साथ ही ये भी घोषणा की है कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है, लेकिन ये 2025 में नहीं बल्कि 2026 में रिलीज होगी।

अक्षय कुमार का 2026 में भी BO पर होगा कब्जा

‘भूत बंगला’ 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अक्षय कुमार और प्रियदर्शन 14 साल बाद फिर से साथ आ रहे हैं। इससे पहले वे ‘हेरा फेरी’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी हिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। अपने इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार ने रिलीज की तारीख के साथ दो भाषा में पोस्टर शेयर किया है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘आज से अपनी हॉरर कॉमेडी #भूत बंगला की शूटिंग शुरू करने के लिए अपने पसंदीदा @priyadarshan.official के साथ सेट पर आने के लिए बेहद उत्साहित हूं। ये डर और हंसी का डबल डोज आपको 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में मिलेगा।’

भूत बंगला के बारे में

प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित, ‘भूत बंगला’ का निर्माण शोभा कपूर, एकता कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। फिल्म का सह-निर्माण फरा शेख और वेदांत बाली कर रहे हैं। कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है और स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अभिलाष नायर और प्रियदर्शन ने लिखा है। डायलॉग्स रोहन शंकर ने तैयार किए हैं।

प्रियदर्शन और अक्षय कुमार 14 साल बाद मचाएंगे गदर

हॉरर कॉमेडी फिल्मों के निर्देशक प्रियदर्शन और एक्टर अक्षय कुमार की जोड़ी आखिरकार 14 साल बाद ‘भूत बंगला’ के लिए फिर से साथ आ रही है। ‘भागम भाग’, ‘भूल भुलैया’, ‘दे दना दन’, ‘हेरा फेरी’ जैसी बेहतरीन फिल्में देने के बाद, अब वह फिर से बड़े पर्दे पर अपना जादू दिखने को तैयार हैं, जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article