For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गंगा की तरह इन छह नदियों का प्रबंधन IIT-NIT के हवाले

08:40 PM Feb 28, 2024 IST | Rakesh Kumar
गंगा की तरह इन छह नदियों का प्रबंधन iit nit के हवाले

गंगा की तरह छह और नदियों के प्रबंधन का जिम्मा 12 प्रतिष्ठित अकादमिक संस्थानों को सौंप दिया गया है। ये नदियां हैं-महानदी, नर्मदा, गोदावरी, कृष्णा, कावेरी और पेरियार। जिन संस्थानों के समूह यानी कंसोर्टियम को इनका जिम्मा सौंपा गया है, उनमें आइआइटी रायपुर, राउरकेला, इंदौर, गांधीनगर, हैदराबाद, पलक्कड के साथ ही एनआइटी कालीकट, त्रिची, सुरथकल और आइआइएससी बेंगलुरु शामिल हैं।

Highlights 

  •   गंगा की तरह इन छह नदियों का प्रबंधन IIT-NIT के हवाले  
  • संस्थानों के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर   
  • गंगा के प्रबंधन के लिए पूरा तकनीकी सहयोग 

संस्थानों के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर

केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय ने इसके लिए बुधवार को इन संस्थानों के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस कदम को देश में नदियों के प्रबंधन की दिशा में एतिहासिक अवसर बताते हुए कहा कि जिस तरह आइआइटी कानपुर ने गंगा नदी को पुनर्जीवित करने के लिए चमत्कारिक योगदान दिया है और इसके प्रदूषण को कम करने की राह सुझाने के साथ ही नीतियां तैयार करने के लिए सुझाव दिया, उसी तरह इन छह नदियों के लिए भी पुख्ता प्रबंधन की राह तय हो गई है।

गंगा के प्रबंधन के लिए पूरा तकनीकी सहयोग

गौरतलब है कि गंगा के तट प्रबंधन की जिम्मेदारी आइआइटी कानपुर के नेतृत्व में सात आइआइटी के समूह को दी गई थी। इस समूह ने गंगा के प्रबंधन के लिए पूरा तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराया। शेखावत ने कहा कि छह नदियों का प्रबंधन 12 अकादमिक संस्थानों के समूह के लिए भी बहुत बड़ा अवसर है। इन छह नदियों के प्रबंधन का दायित्व आइआइटी समेत अन्य प्रमुख संस्थानों को सौंपने का सुझाव तत्काली राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 2019 में संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए दिया था। बुधवार को इसी सुझाव के अनुरूप मंत्रालय और उच्च शैक्षणिक संस्थानों के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Rakesh Kumar

View all posts

Advertisement
×