For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hina Khan की तरह Co-ord set में आप भी Recreate कर सकती हैं Bossy Look

हिना खान के बॉसी लुक को आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट

09:14 AM May 04, 2025 IST | Yashika Jandwani

हिना खान के बॉसी लुक को आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट

hina khan की तरह co ord set में आप भी recreate कर सकती हैं bossy look

हिना खान ने अक्सर अपने स्टाइलिश और क्लासी लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं।

हाल ही में हिना खान ने अपने फोटोशूट की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।

हिना खान इस लुक में काफी कॉन्फिडेंट लग रही हैं और बॉसी वाइब दे रही हैं।

एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों में येलो कलर का लाइनिंग वाला को-ऑर्ड सेट पहना है।

को-ऑर्ड सेट के साथ हिना ने अपने लुक को सेटेल मेकअप, शॉर्ट हेयर विग के साथ पूरा किया है।

हिना खान इसमें रूम में खड़े होकर अलग-अलग पोज़ देती नज़र आ रही हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में कुछ न लिखकर रेड हार्ट वाली प्यारी सी इमोजी शेयर की है।

हिना खान के इस लुक को सोशल मीडिया पर इतना पसंद किया जा रहा है कि मिनटों में उनकी पोस्ट पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं।

अगर आपको भी हिना खान की ये बॉस लेडी अच्छा लग रहा है तो आप इसे रीक्रिएट कर सकती हैं।

बता दें, एक्ट्रेस इस समय ब्रेस्ट कैंसर के स्टेज थ्री पर हैं और अपना इलाज करवा रही हैं। है

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×