'भारत-PAK की तरह अब ईरान-इजरायल जंग...', बढ़ते तनाव के बीच बोले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप
ईरान-इजरायल जंग के बीच बोले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि ईरान और इजरायल को बातचीत के जरिए समस्या का समाधान निकालना चाहिए. ट्रंप ने आशा जताई कि आने वाले समय में इन दोनों के बीच कोई समझौता हो सकता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कई बातचीत और मुलाकातें चल रही हैं जिससे सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है.
Iran-Israel War: ईरान और इजरायल के बीच एक बार फिर से तनाव चरम पर पहुंच गया है. हाल ही में ईरान ने इजरायल की ओर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने बताया कि इन हमलों में कोई गंभीर क्षति नहीं हुई, क्योंकि अधिकतर मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया गया. इस हमले को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता जताई जा रही है. इस बीच अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस तनाव को लेकर दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि ईरान और इजरायल को बातचीत के जरिए समस्या का समाधान निकालना चाहिए. ट्रंप ने आशा जताई कि आने वाले समय में इन दोनों के बीच कोई समझौता हो सकता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कई बातचीत और मुलाकातें चल रही हैं जिससे सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है.
भारत-पाकिस्तान विवाद का किया जिक्र
ट्रंप ने अपनी मध्यस्थता की क्षमताओं पर विश्वास जताते हुए यह दावा किया कि उन्होंने पहले भी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा, उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में सर्बिया और कोसोवो के बीच चल रहे विवाद को हल कराने में सफल हस्तक्षेप किया था. ट्रंप ने कहा, “इसी तरह, ईरान और इजरायल के बीच भी समाधान निकलेगा.”
अमेरिका-ईरान परमाणु वार्ता पर रोक
इस घटनाक्रम के बीच अमेरिका और ईरान के बीच चल रही न्यूक्लियर डील पर बातचीत भी ठप हो गई है. रविवार को इस समझौते को लेकर छठे चरण की वार्ता होनी थी, लेकिन बढ़ते तनाव के चलते इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. इससे दोनों देशों के बीच पहले से चली आ रही कूटनीतिक खटास और गहरी हो सकती है.
तेहरान में पांच अलग-अलग जगहों पर कार बम धमाके हुए हैं, जिनमें जान-माल के नुकसान की खबरें हैं. ईरानी सरकार ने इन धमाकों के लिए सीधे तौर पर इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. इन घटनाओं ने पूरे क्षेत्र में अस्थिरता को और बढ़ा दिया है.
तेहरान में इजराइली हमलों की बौछार, खुफिया ठिकानों पर सीधा निशाना
इराक ने एयर डिफेंस सिस्टम किया एक्टिव
उधर, इजरायली हमलों की आशंका को देखते हुए इराक ने अपनी वायु सुरक्षा प्रणाली (Air Defense System) को सक्रिय कर दिया है. यह कदम ईरान के अनुरोध पर उठाया गया है. ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने इराक से आग्रह किया कि वह अपने क्षेत्र का उपयोग इजरायली हमलों के लिए न होने दे.