Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हैदराबाद में आठ शेरों में कोरोना की पुष्टि के बाद इटावा लायन सफारी में शेर कोरोना संक्रमित

हैदराबाद में आठ शेरों के संक्रमित मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित लॉयन सफारी का भी एक शेर कोरोना संक्रमित पाया गया है।

07:49 PM May 07, 2021 IST | Desk Team

हैदराबाद में आठ शेरों के संक्रमित मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित लॉयन सफारी का भी एक शेर कोरोना संक्रमित पाया गया है।

हैदराबाद में आठ शेरों के संक्रमित मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के इटावा स्थित लॉयन सफारी का भी एक शेर कोरोना संक्रमित पाया गया है। भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली (आईवीआरआई) में हुई जांच में लायन सफारी का शेर कोरोना संक्रमित मिला है।
Advertisement
आईवीआरआई के संयुक्त निदेशक डॉ के पी सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इटावा के लॉयन सफारी से 14 शेर-शेरनी के 16 नमूने आईवीआरआई के बीएसएल-3 प्रयोगशाला में में जांच के लिये आये थे। सिंह ने बताया कि गुरुवार को हुई आरटीपीसीआर जांच में एक शेर कोरोना संक्रमित मिला है, वहीं एक अन्य शेर का नमूना संदिग्ध है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा बाकी शेरों के नमूने निगेटिव मिले। संयुक्त निदेशक ने बताया कि दिल्ली से भी एक शेर का नमूना आया था, जिसकी शुक्रवार को जांच की गई और उसका नमूना निगेटिव पाया गया है। सिंह के मुताबिक इटावा लायन सफारी के एक शेर के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट सफारी प्रबंधन और शासन को भेजी जा रही है।
उन्होंने संभावना जतायी की कि जल्द ही कानपुर समेत अन्य चिड़ियाघर से भी शेर, बाघ और समेत अन्य जंगली जानवरों के नमूने कोरोना जांच के लिए आएंगे। सूत्रों के अनुसार शेरों में लगातार कोरोना संक्रमण मिलने के बाद चिड़िया घरों में हाई अलर्ट होने की संभावना है। विशेषज्ञ का मानना है कि शेरों के मांद की सफाई करने या भोजन देने वाला कर्मचारी संक्रमित न हो, इसका ध्यान रखने की आवश्यकता है।
Advertisement
Next Article