W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rolls-Royce, Ferrari और G-Wagon तक, 38 की उम्र में मेसी का रुतबे से भरा है कार कलेक्शन

01:57 PM Dec 14, 2025 IST | Amit Kumar
rolls royce  ferrari और g wagon तक  38 की उम्र में मेसी का रुतबे से भरा है कार कलेक्शन
Lionel Messi Luxury Car Collection ( credit S-M )

Lionel Messi Luxury Car Collection: भारत में जब भी महंगी कारों और बाइकों के कलेक्शन की बात होती है, तो सबसे पहले पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया जाता है। लेकिन आज हम किसी क्रिकेट खिलाड़ी की नहीं, बल्कि फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े सितारों में से एक लियोनेल मेसी की बात कर रहे हैं। अर्जेंटीना टीम के इस महान खिलाड़ी ने अपने शानदार खेल से पूरी दुनिया में नाम कमाया है। इसके साथ-साथ उनका लग्जरी लाइफस्टाइल और महंगी कारों का कलेक्शन भी काफी चर्चा में रहता है।

Advertisement

Lionel Messi Luxury Car Collection: फीफा वर्ल्ड कप के बाद और भी चर्चा में मेसी

लियोनेल मेसी हाल ही में फीफा वर्ल्ड कप में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण सुर्खियों में रहे। मैदान पर कमाल दिखाने के साथ-साथ, मैदान के बाहर भी उनका शौक काफी शाही है। मेसी को लग्ज़री और सुपरकार्स का बेहद शौक है और उनके गैरेज में दुनिया की कई महंगी और दमदार कारें मौजूद हैं।

Advertisement

Lionel Messi GOAT Tour of India: लियोनेल मेसी का Audi Car  कलेक्शन

मेसी के पास कई प्रीमियम कार ब्रांड्स हैं, लेकिन ऑडी की कारें उनके कलेक्शन में खास जगह रखती हैं। हाल ही में उन्होंने Audi RS6, Audi A7 और Audi Q7 जैसी लग्ज़री कारों को अपने गैरेज में शामिल किया है। ये तीनों कारें शानदार लुक, दमदार इंजन और आरामदायक फीचर्स के लिए जानी जाती हैं।

Advertisement

Lionel Messi Luxury Car Collection ( credit S-M )
Lionel Messi Luxury Car Collection ( credit S-M )

Messi Most Expensive Car: Range Rover and Mercedes की शाही कारें

मेसी के पास Range Rover Vogue और Range Rover Sport जैसी लग्ज़री एसयूवी भी हैं। ये गाड़ियां शानदार कंफर्ट और ऑफ-रोड क्षमता के लिए मशहूर हैं। इसके अलावा उनके कलेक्शन में Mercedes SLS AMG भी शामिल है, जो एक हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कार मानी जाती है।

Lionel Messi Luxury Car Collection ( credit S-M )
Lionel Messi Luxury Car Collection ( credit S-M )

Ferrari and Maserati जैसी सुपरकार्स

लियोनेल मेसी को सुपरकार्स का भी जबरदस्त शौक है। उनके पास Maserati Gran Turismo MC Stradale है, जो स्पीड और स्टाइल का बेहतरीन उदाहरण है। इसके अलावा उनके कलेक्शन में एक दमदार Ferrari भी शामिल है, जिसमें V8 इंजन लगा है और यह करीब 500 हॉर्सपावर की ताकत देती है।

Lionel Messi Luxury Car Collection ( credit S-M )
Lionel Messi Luxury Car Collection ( credit S-M )

Lionel Messi Cars: Pagani and Ferrari

मेसी की सबसे बेशकीमती कारों में Pagani Huayra Tricolore का नाम आता है, जिसकी कीमत लगभग 1.70 मिलियन डॉलर बताई जाती है। वहीं, उनके कलेक्शन की सबसे महंगी कार Ferrari 335 S Spider Scaglietti मानी जाती है, जिसकी कीमत करीब 37 मिलियन डॉलर तक है।

Lionel Messi Luxury Car Collection ( credit S-M )
Lionel Messi Luxury Car Collection ( credit S-M )

एसयूवी और आम इस्तेमाल की कारें भी शामिल

महंगी सुपरकार्स के अलावा मेसी के पास Cadillac Escalade SUV भी है, जो दुनिया की सबसे पावरफुल एसयूवी में गिनी जाती है। इसके साथ ही उनके कलेक्शन में Lexus RX 450h और Mini Cooper जैसी कारें भी शामिल हैं, जो रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए जानी जाती हैं।

लग्जरी और शौक का शानदार मेल

कुल मिलाकर, लियोनेल मेसी का कार कलेक्शन उनके शानदार करियर और लग्ज़री लाइफस्टाइल को दर्शाता है। फुटबॉल के मैदान पर जैसे वे कमाल करते हैं, वैसे ही उनकी कारों का कलेक्शन भी हर किसी को हैरान कर देता है।

यह भी पढ़ें: देखें VIDEO: हैदराबाद में Messi का जलवा, सीएम रेवंत रेड्डी संग खेला मैच, मेसी बोले– भारत में मिला प्यार हमेशा याद रहेगा

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×