14 साल बाद भारत पहुंचे दिग्गज फुटबॉलर मेसी, कोलकाता एयरपोर्ट पर दिखी फैंस की दीवानगी; गिने-चुने लोगों से होगी मुलाकात
Lionel Messi reaches Kolkata: बहुप्रतीक्षित GOAT टूर इंडिया 2025 शनिवार को लियोनेल मेसी के कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर पहुंचने के साथ शुरू हो गया। मेसी के साथ उनके इंटर मियामी टीम के साथी लुइस सुआरेज़ और रोड्रिगो डी पॉल भी थे, जो भारतीय समर्थकों को खुश करने के लिए अर्जेंटीना के इस दिग्गज खिलाड़ी के साथ आए हैं। शहर में मेसी के क्रेज़ के बीच उनके दो साथियों के फुटबॉल में योगदान को पहचानना भी ज़रूरी है। मियामी के लिए MLS स्टार होने के अलावा, सुआरेज़ और डी पॉल इस खेल में दुनिया भर में जाने-माने नाम हैं।
Lionel Messi News: 13 से 15 दिसंबर तक भारत में रहेंगे मेसी
बता दें कि मेसी 13 से 15 दिसंबर तक भारत में रहेंगे, यह एक व्यस्त यात्रा है जिसमें वे चार अलग-अलग जगहों पर जाएंगे। इस हफ्ते की शुरुआत में इंटर मियामी को उनकी पहली मेजर लीग सॉकर चैंपियनशिप जिताने के बाद - जो उनके शानदार करियर की 48वीं ट्रॉफी थी - वे एक और करियर उपलब्धि के बाद यहां पहुंचे हैं। मेसी के व्यस्त कार्यक्रम में पहला पड़ाव कोलकाता है। दिन में बाद में हैदराबाद के लिए रवाना होने से पहले, उनके सुबह लगभग 11:30 बजे साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचने की उम्मीद है।
GOAT Tour India: इन दिग्गजों से होगी मुलाक़ात (Lionel Messi reaches Kolkata)
शहर में रहने के दौरान, मेसी श्रीभूमि, लेक टाउन में क्लॉक टावर के पास लगाई गई खेल में उनके योगदान का सम्मान करने वाली 70 फुट ऊंची मूर्ति का डिजिटल रूप से उद्घाटन भी करेंगे। वह कोलकाता में सिर्फ फुटबॉल ही नहीं खेलेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के साथ बैठकें तय हैं, साथ ही बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान से भी मुलाकात होगी, जो फिलहाल अपने बेटों के साथ शहर में हैं। मेसी इस यात्रा को जानी-पहचानी जगह पर वापसी के तौर पर देखते हैं। उनका आखिरी मैच 2011 में कोलकाता में हुआ था, जब उन्होंने अर्जेंटीना को FIFA इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच में वेनेजुएला को 1-0 से हराने में मदद की थी।