For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

MLS में Lionel Messi का धमाका, इंटर मियामी की एकतरफा जीत

10:20 AM Jul 06, 2025 IST | Anjali Maikhuri
mls में lionel messi का धमाका  इंटर मियामी की एकतरफा जीत

Lionel Messi ने एक बार फिर दिखा दिया कि वे क्यों दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर माने जाते हैं। क्लब वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद इंटर मियामी ने MLS में वापसी की और मॉन्ट्रियल को 4-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो रहे मेसी, जिन्होंने दो जबरदस्त गोल किए और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

मैच की शुरुआत मियामी के लिए थोड़ी खराब रही। मेसी का एक गलत बैकपास सीधे मॉन्ट्रियल के खिलाड़ी प्रिंस ओवुसु के पास चला गया, जिसने गोल कर टीम को 1-0 की शुरुआती बढ़त दिला दी। लेकिन इसके बाद मेसी ने अपनी गलती का जवाब अपने खेल से दिया।

Image Source: Social Media

33वें मिनट में मेसी ने टेडियो अलींडे को पास दिया, जिसने गेंद को शानदार तरीके से गोल में डाल दिया। इसके कुछ देर बाद मेसी ने खुद एक कमाल का गोल किया। उन्होंने राइट कॉर्नर से अंदर आते हुए गेंद को गोल पोस्ट की दिशा में मोड़ा और अपनी टीम को हाफ टाइम तक 2-1 की बढ़त दिला दी।

दूसरे हाफ में मियामी ने खेल पर पूरी तरह से कब्जा जमा लिया। टेलास्को सेगोविया ने एक जोरदार शॉट से तीसरा गोल किया और इसके दो मिनट बाद मेसी ने चार डिफेंडर्स को छकाकर चौथा गोल दाग दिया। मेसी का यह गोल पूरी तरह से क्लासिक था, जो उनकी फुटबॉल स्किल्स का बेहतरीन नमूना था।

इस जीत के साथ मेसी ने अपने पिछले चार MLS मैचों में सात गोल पूरे कर लिए हैं और इस सीजन अब तक 14 मैचों में 12 गोल कर चुके हैं। उनके इस शानदार फॉर्म ने मियामी को फिर से प्लेऑफ की रेस में मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है। टीम इस वक्त ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस में छठे स्थान पर है और 17 मैचों में 32 अंक हासिल कर चुकी है।

टीम के कोच जेवियर माशेरानो ने मैच के बाद कहा कि क्लब वर्ल्ड कप के बाद वापसी करना आसान नहीं होता, लेकिन खिलाड़ियों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने मेसी की तारीफ करते हुए कहा कि जब भी वो फिट होते हैं, टीम को एक अलग ही बढ़त मिलती है।

इंटर मियामी को इस महीने अब पांच और मुकाबले खेलने हैं और ऐसे में टीम की कोशिश होगी कि वो इसी फॉर्म को बनाए रखे। मेसी के रहते हुए ये उम्मीद भी की जा सकती है कि टीम हर मैच में कुछ खास करेगी।

यह जीत सिर्फ तीन प्वाइंट्स नहीं थी, बल्कि एक मजबूत वापसी का संकेत भी थी, जो मेसी के जादू से और भी खास बन गई।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×