सॉफ्ट और गुलाबी होठों के लिए अपनाएं ये 7 Lip Care Tips, महीने भर में दिखने लगेगा असर
सॉफ्ट लिप्स के लिए फॉलो करें ये 7 Lip Care Tips

1. सोने से पहले होंठों की सफाई करें
2. नियमित रूप से स्क्रब करें
3. लिप्स को मॉइस्चराइज करें (Dry Lips Care)

सफाई के बाद होंठों को मॉइस्चराइज करना ज़रूरी है। सोने से पहले होठों पर शीया बटर, देसी घी, एलोवेरा जेल या नारियल तेल जैसे प्राकृतिक मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें। इससे होंठों की नमी बनी रहती है और सुबह तक वे नरम व गुलाबी दिखते हैं।
4. लिप मास्क का उपयोग करें
अगर आप होंठों को और भी हेल्दी और स्मूद बनाना चाहती हैं, तो हफ्ते में 2–3 बार Tips for Lip Care
लिप मास्क लगाएं। यह होंठों की गहराई तक नमी बनाए रखता है और डेड स्किन रिपेयर करता है।
5. लिप सनस्क्रीन लगाना न भूलें
6. पेट्रोलियम जेली लगाएं
सूखे या फटे होंठों को आराम देने और उनकी नमी बनाए रखने के लिए पेट्रोलियम जेली का उपयोग करें। यह होंठों को हाइड्रेट करता है, उन्हें बाहरी नुकसान से बचाता है और जल्दी ठीक होने में मदद करता है।
7. शरीर को हाइड्रेट रखें
दिनभर पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं — कम से कम 8 से 10 गिलास। इससे होंठ भीतर से हाइड्रेटेड रहते हैं। पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन सूखे और फटे होंठों का प्रमुख कारण है, इसलिए हाइड्रेशन पर ध्यान दें।
यह भी पढ़ें- सर्दियों में रूखी और बेजान त्वचा से पाएं छुटकारा, अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे
Winter Dry Skin Tips: सर्दियों का मौसम वैसे तो सबका मनपसंद होता है लेकिन इस मौसम में लोगों को स्किन से जुड़ी कई सारी समस्याएं होने लगती हैं। ठंड की वजह से त्वचा रुखी और बेजान सी दिखने लगती है। दरअसल सर्दियों में स्किन की नमी भी छिन जाती है, यही वजह है कि आगे पढ़ें...

Join Channel