Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गूगल प्ले म्यूजिक पर 4 महीने FREE में सुने गाने

NULL

05:27 PM May 29, 2017 IST | Desk Team

NULL

 अगर आप भी  गूगल प्ले म्यूजिक यूजर्स में शमिल हैं जो गाने सुनते हैं। तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि गूगल प्ले म्यूजिक पर आप 4महीने तक फ्री गाने सुन सकतेे है, जबकि यह नए यूजर्स के लिए है आप इस में 50,000 गाने सुन सकते हैं। पहले गूगल प्ले म्यूजिक ने 90 दिनों तक फ्री सब्सक्रिप्शन दिया था जिसको अब 120 दिनों के लिए कर दिया गया है तो अगले 4महीने तक आप म्यूजिक का मजा ले सकतें है यादि आप साइनआप करेगें तो अगले चार महीने तक आप गूगल प्ले म्यूजिक का लाभ फ्री में उठा सकेंगे।

Advertisement

यूजर्स को विज्ञापन भी मिलेंगे इसे आप हटा नहीं सकते क्योंकि गूगल इसके लिए अलग से चार्ज लेता है आप सब्सक्रिप्शन के बाद आपने 50,000 गाने स्टोर कर सकते हैं और जब मन चाहे सुन सकते हैं। गगूल ने अप्रैल में ही भारत में प्ले-म्यूजिक सर्विसेज को लॉच  किया और एक महीने की फ्री सर्विस भी दी जबकि गूगल प्ले म्यूजिक के एक गाने के लिए 10 रुपये और पूरी एलबम के गाने के लिए 100 रुपये देने होते हैं।

Advertisement
Next Article