Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

LIVE: कानपुर वन डे भारत का न्यूजीलैंड को 338 रनों का टारगेट

NULL

05:36 PM Oct 29, 2017 IST | Desk Team

NULL

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 337 रन बनाए और न्यूजीलैंड के सामने 338 रनों का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली (113) और रोहित शर्मा (147) में धमाकेदार शतक लगाए हैं

Advertisement

50 ओवर में भारत का स्कोर 337/6
भारत का स्कोर 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 337 रन है। न्यूजीलैंड को आखिरी गेंद पर छठी सफालता मिली। एडम मिल्ने की गेंद पर मार्टिन गुप्टिल ने केदार जाधव का कैच लपका। जाधव 10 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के के साथ 18 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। नए बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आए हैं । न्यूजीलैंड को पांचवी सफलता मिली। एडम मिल्ने की गेंद पर कॉलिन मुनरो ने धोनी का कैच लपका ।धोनी 17 गेंदों में 3 चौकों के साथ 25 रन की पारी खेलकर आउट हुए।

48 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 319 रन है। नए बल्लेबाज केदार जाधव आए हैं। न्यूजीलैंड को चौथी सफलता मिली। टिम साउदी की गेंद पर कप्तान केन विलियम्स ने विराट कोहली का कैच लपका। कोहली 106 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के के साथ 113 रनों की पारी खेलकर आउट हुए । 45 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 285 रन है । 44 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 275 रन है। नए बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी आए हैं । न्यूजीलैंड को तीसरी सफलता मिली।

सैंटनर ने हार्दिक पांड्या को पवेलियन लौटाया। छक्का मारने की कोशिश में पांड्या ने लॉन् गऑन पर टिम साउदी को कैच थमाया। पांड्या ने 8 गेंदों में 1 चौके के साथ 8 रन की पारी खेली। विराट कोहली ने अपना शतक पूरा किया। कोहली ने 96 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के के साथ शतकीय पारी खेली। यह कोहली के वनडे करियर का 32वां शतक है। 42 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 264 रन है।

नए बल्लेबाज हार्दिक पांड्या आए हैं। न्यूजीलैंड को दूसरी सफलता मिली।सैंटनर ने रोहित शर्मा को पवेलियन भेजा । रोहित शर्मा ने एक्सट्रा कवर के ऊपर से मारने की कोशिश की, लेकिन लॉन्ग ऑफ पर टिम साउदी को कैच थमा बैठे। रोहित शर्मा 138 गेंदों में 18 चौकों और 2 छक्कों के साथ शानदार 147 रनों की पारी खेलकर आउट हुए ।

इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दोनों ही टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ । कुलदीप यादव को उनके होम ग्राउंड पर मैच खेलने का मौका नहीं मिला है ।aदोनों ही टीमों के लिए यह ‘मैच करो या मरो’ का है।

Advertisement
Next Article