Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

LIVE : श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला

NULL

07:47 PM Dec 20, 2017 IST | Desk Team

NULL

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जायेगा। श्रीलंका के कप्तान तिसारा परेरा ने भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। और टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया है। खेल के तीनों फॉर्मेट्स में लगातार सीरीज जीत रही भारतीय टीम की नजरें एक और सीरीज जीत पर हैं।

श्रीलंका को टेस्ट और वनडे सीरीज में मात देने के बाद अब भारत उसे टी-20 में भी धूल चटाना चाहेगा। इससे पहले भी भारत ने श्रीलंका को उसके घर में ही तीनों प्रारुपों में सीरीज में मात दी थी। टी-20 में भारत के पास श्रीलंका पर बढ़त है। भारत ने खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ 7 मैच जीते हैं, जबकि चार में उसे हार मिली है। इस मैदान पर हालांकि भारत का पिछला मैच अच्छा नहीं रहा था। 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने उसे सिर्फ 92 रनों पर ही ढेर कर दिया था। टीम इंडिया के पास श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अपनी रैंकिंग सुधारने का मौका है।

भारतीय टीम अगर श्रीलंका को 3-0 से टी-20 सीरीज हरा देती है, तो वह आईसीसी टी-20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ जाएगी। बता दें कि फिलहाल भारत 119 अंक के साथ पांचवें नंबर पर है, वहीं पाकिस्तान 124 अंक के साथ नंबर वन टी-20 टीम है। कटक में टीम इंडिया का रिकॉर्ड टीम इंडिया फॉर्म में है ऐसे में वह इस स्टेडियम में अपने  पिछले रिकॉर्ड को भूल कर जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी। कटक में भारत ने अभी तक सिर्फ एक ही टी-20 मुकाबला खेला है, जिसमें उसे साउथ अफ्रीका के हाथों 6 विकेट से करारी हार मिली है। 5 अक्टूबर 2015 को अफ्रीका ने टीम इंडिया को पहले 92 रनों पर ऑलआउट कर दिया, फिर 6 विकेट बाकी रहते जीत दर्ज कर ली थी। उस समय टीम इंडिया के इस खराब प्रदर्शन की वजह से स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने मैदान पर बोतलें फेंकनी शुरू कर दी थी।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, एमएस धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट/ मोहम्मद सिराज

श्रीलंका : उपुल थरंगा, दनुष्का गुनाथिलका, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), असेला गुनारत्ने, दसुन शनका, तिसारा परेरा (कप्तान), सचिथ पथिराना, अकिला धनंजया, नुवान प्रदीप, विश्वा फर्नांडो

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Advertisement
Next Article