Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Liver Damage: लिवर ख़राब होने पर शरीर में दिखते हैं ये लक्षण, बिल्कुल नजरअंदाज न करें

02:26 PM Jul 11, 2025 IST | Bhawana Rawat

लिवर हमारे शरीर के अहम अंगों में से एक है, यह अकेले 500 से अधिक जरुरी काम करता है। लिवर हमारे शरीर से गंदे टॉक्सिंस को बाहर निकालता है और फैट्स को प्रोसेस करके डाइजेशन को भी बेहतर बनाने में मदद करता है। आजकल के अनहेल्दी खान-पान, ख़राब लाइफस्टाइल, मादक पदार्थों के सेवन के कारण लिवर खराब (Liver Damage) होने की समस्या होने लगी है। इंसान जो कुछ भी खाता-पीता है उसका असर सबसे ज्यादा लिवर पर पड़ता है। अगर लिवर खराब (Liver Damage) होने लगता है तो शरीर पर इसके कुछ लक्षण नजर आने लगते हैं। सही समय पर इन लक्षणों को पहचान कर जांच करवाना जरुरी है। तो चलिए आपको बताते हैं कि लिवर खराब होने पर क्या लक्षण दिखाई देते हैं।

 

लिवर खराब होने के संकेत :-

पेशाब का गहरा रंग
अगर पेशाब का रंग बहुत ज्यादा गहरा है तो ये लिवर खराब होने का संकेत है। ये लक्षण दिखें तो तुरंत जांच करवाएं।

पेट में दर्द
पेट में दर्द और सूजन की समस्या बहुत दिनों से हो रही है तो मतलब लिवर खराब (Liver Damage) हो रहा है, ऐसे में लिवर फंक्शन टेस्ट करवाएं।

जी मिचलाना
हर वक़्त उल्टी जैसा महसूस होना, जी मिचलानाऔर भूख न लगना, लिवर खराब (Liver Damage) होने के लक्षण हो सकते हैं।

मांसपेशियों में तकलीफ
मांसपेशियों में सूजन, कमजोरी और थकान महसूस होती है तो लिवर की सेहत का ध्यान रखें। ये लिवर खराब (Liver Damage) होने की ओर इशारा करती है।

नींद न आना
रातभर नींद नहीं आती ओर नींद पूरी नहीं हो रही है तो लिवर पर धयान देना जरुरी है। नींद न आना, लिवर खराब (Liver Damage) होने का लक्षण हो सकता है।

सूजन रहना
अगर हाथ-पैरों या टखनों में सूजन रहती है तो ये लिवर डैमेज होने का संकेत हो सकता है।

आंख और त्वचा का पीला पड़ना
लिवर खराब होने के लक्षण आँखों और त्वचा पर भी नजर आते हैं। इस स्थिति में त्वचा पीली पड़ने लगती है और आँखों का सफ़ेद भाग भी पीला नजर आता है। पीलिया होना भी लिवर बीमारी का संकेत है।

 

Disclaimer. इस लेख में बताई गई विधि, तरीके और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. यह सामान्य जानकारी पर आधारित है, Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

Also Read: Chakrasana Benefits: रीढ़ की हड्डी से लेकर आंखों की रोशनी तक फायदेमंद है चक्रासन, जानें सही विधि

Advertisement
Advertisement
Next Article