लीवरपूल ने चेल्सी को हरा खिताब जीता
लीवरपूल ने बुधवार देर रात यहां पेनाल्टी शूटआउट तक गए मुकाबले में चेल्सी को 5-4 (2-2) से मात देकर सुपर कप का खिताब अपने नाम किया।
07:08 AM Aug 16, 2019 IST | Desk Team
इस्तांबुल : लीवरपूल ने बुधवार देर रात यहां पेनाल्टी शूटआउट तक गए मुकाबले में चेल्सी को 5-4 (2-2) से मात देकर सुपर कप का खिताब अपने नाम किया। दो इंग्लिश क्लबों के बीच यह मैच अतरिक्त समय के बाद 2-2 से बराबर रहा और नतीजा पेनाल्टी शूटआउट के जरिए निकला।
Advertisement
लीवरपूल ने अपने इतिहास में चौथी बार सुपर का खिताब जीता है जबकि चेल्सी को लगातार तीसरी बार इस प्रतियोगिता में हार झेलनी पड़ी है। केवल एफसी बार्सिलोना (5) और एसी मिलान (5) ने ही लीवरपूल से अधिक सुपर कप खिताब जीते हैं। चेल्सी को इससे पहले, 2012 और 2013 में सुपर कप में हार झेलनी पड़ी थी। लीवरपूल के खिलाफ पहला हाफ चेल्सी के नाम रहा। यूरोपा लीग विजेता ने चैम्पियंस लीग विजेता को पहले हाफ में लगातार परेशान किया।
चोट के बाद वापसी कर रहे मिडफील्डर एंगोलो कान्ते ने दमदार प्रदर्शन किया और मिडफील्ड में चेल्सी को पलड़ा भारी रहा। मैच के 36वें मिनट में क्रिस्टियन पुलिसिक ने 18 यार्ड बॉक्स में शानदार पास दिया और स्ट्राइकर ओलिवर जिरू ने गोल करते हुए चेल्सी को बढ़त दिला दी। दूसरे हाफ की शुरुआत में ही लीवरपूल की टीम वापसी करने में कामयाब रही। 48वें मिनट में सादियो माने ने गोल करते हुए अपनी टीम को बराबरी दिला दी। इसके बाद चेल्सी ने मैच पर दोबारा अपना दबदबा बना लिया।
Advertisement