For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Darwin Nunez की Hat-Trick से Liverpool ने Stoke City को दी 5-0 की करारी शिकस्त

11:18 AM Jul 21, 2025 IST | Anjali Maikhuri
darwin nunez की hat trick  से liverpool ने stoke city को दी 5 0 की करारी शिकस्त
Darwin Nunez

रविवार को एक प्राइवेट प्रैक्टिस मैच में Liverpool ने स्टोक सिटी को 5-0 से हरा दिया। ये मुकाबला लिवरपूल के AXA ट्रेनिंग सेंटर में बिना दर्शकों के खेला गया। टीम की इस बड़ी जीत में उरुग्वे के खिलाड़ी Darwin Nunez ने पहले ही बीस मिनट में तीन गोल करके हैट्रिक पूरी कर दी। उनके अलावा रियो नगुमोहा और फेडेरिको कीएसा ने भी एक-एक गोल कर टीम की जीत को और पक्का कर दिया।मैच की शुरुआत में ही लिवरपूल का अटैक तेज दिखा। छठे मिनट में फ्लोरियन विर्ट्ज़ की पास पर डोमिनिक स्ज़ोबोस्लाई की ओर बढ़ती बॉल को डिफेंस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन नुनेज़ ने मौके का फायदा उठाकर पहला गोल कर दिया।सिर्फ छह मिनट बाद ही नुनेज़ ने एक और गोल दागा, जब स्ज़ोबोस्लाई की तरफ से आए शानदार लो क्रॉस पर उन्होंने गोलपोस्ट के पास से बॉल नेट में डाल दी। फिर 14वें मिनट में उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की, जब कर्टिस जोन्स की ओर से मिली पास को बॉक्स के अंदर से गोल में बदल दिया।

 

तेज शुरुआत और Darwin Nunez की Hat-Trick ने Liverpool को दिलाई शुरुआती बढ़त

पहले हाफ के बीच में ही स्कोर 4-0 हो गया जब युवा खिलाड़ी रियो नगुमोहा ने बॉल को कब्जे में लिया, डिफेंडर को चकमा दिया और उनका शॉट डिफलेक्ट होकर गोल में चला गया।हाफ टाइम से ठीक पहले कर्टिस जोन्स एक और गोल करने के करीब पहुंचे थे, लेकिन उनका शॉट सीधा गोलकीपर विक्टर जोहान्सन के हाथों में चला गया।दूसरे हाफ में लिवरपूल ने पूरी आउटफील्ड टीम बदल दी। शुरुआत में ही बेन डोक ने कीएसा के शॉट से मिली रिबाउंड पर गोल करने की कोशिश की, लेकिन बॉल पोस्ट से टकरा गई। इसके बाद कोडी गाकपो, कीएसा और डोक ने स्टोक सिटी के कीपर जैक बोनहम को कई बार टेस्ट किया।

 

दूसरे हाफ में कीएसा का गोल, Liverpool की जीत को किया पक्का

दूसरी तरफ स्टोक सिटी की ओर से तात्सुकी सेको का हेडर Liverpool के कीपर आर्मिन पेकसी ने रोक लिया। फिर वाटारू एंडो और लुका स्टीफनसन ने भी गोल की कोशिशें कीं लेकिन कामयाबी नहीं मिली।अंत में मैच खत्म होने से दो मिनट पहले जेरमी फ्रिंपोंग ने गाकपो को बैक पोस्ट पर पास दिया, जिन्होंने बॉल को सीधा गोल की बजाय कीएसा को पास कर दिया और कीएसा ने आसानी से लिवरपूल का पांचवां और आखिरी गोल कर दिया।लिवरपूल की यह लगातार दूसरी जीत है और टीम अब एशिया टूर के लिए रवाना होने जा रही है। इस जीत से टीम का आत्मविश्वास भी मजबूत हुआ है और खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

 

Also Read: Sreesanth को थप्पड़ मारना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी बोले Harbhajan Singh

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×