अम्बेडकर छात्रावास में कमरा आवंटन नही किए जाने पर लोजपा(रामविलास) ने जतायी नाराजगी
लोजपा(रामविलास) ने राजधानी पटना सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित अम्बेडकर छात्रावास में छात्रों के लिए प्रशासन द्वारा समुचित रूप से कमरा आवंटित नहीं किए जाने पर कड़ी नाराजगी जतायी है।
01:14 PM Mar 03, 2022 IST | Ujjwal Jain
लोजपा(रामविलास) ने राजधानी पटना सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित अम्बेडकर छात्रावास में छात्रों के लिए प्रशासन द्वारा समुचित रूप से कमरा आवंटित नहीं किए जाने पर कड़ी नाराजगी जतायी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजू तिवारी ने कहा है कि प्रशासन के इस मनमाने रवैये के कारण यहां रहनेवाले छात्रों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
Advertisement
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुपम पासवान ने बताया है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के दौरान सेनेटाइजेशन और साफ-सफाई का हवाला देकर बीते वर्ष 25 अगस्त को इन छात्रावासों को प्रशासन ने खाली करवा लिया था। लेकिन स्थिति सामान्य होने के बावजूद फिर से छात्रों को यहां कमरा आवंटित नहीं किया जा रहा है।
श्री तिवारी ने कहा कि महज एक दो कमरा आवंटित कर खानापुरी वाले अंदाज में प्रक्रिया चल रही है इससे उन छात्रों को अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है जिनका परीक्षा चल रहा है। वहीं कॉलेज में पढ़नेवाले छात्रों को भी रहने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ी रही है।लोजपा(रा) के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि सरकार को इस मामलें में हस्तक्षेप कर इन छात्रावासों में कमरा आवंटन की प्रक्रिया तेज करनी चाहिए।
Advertisement