Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लोजपा(रामविलास) ने महामहिम को सौंपा ज्ञापन

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान जी के नेतृत्व में पार्टी का छः सदस्यीय शिष्टमंडल महामहिम से मिला और किसानों के ज्वलंत समस्याओं को लेकर महामहिम को उक्त आशय का ज्ञापन सौंपे।

07:56 PM Jun 15, 2022 IST | Desk Team

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान जी के नेतृत्व में पार्टी का छः सदस्यीय शिष्टमंडल महामहिम से मिला और किसानों के ज्वलंत समस्याओं को लेकर महामहिम को उक्त आशय का ज्ञापन सौंपे।

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद   चिराग पासवान जी के नेतृत्व में पार्टी का छः सदस्यीय शिष्टमंडल महामहिम से मिला और किसानों के ज्वलंत समस्याओं को लेकर महामहिम को उक्त आशय का ज्ञापन सौंपे। छः सदस्यीय दल में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद डॉ अरूण कुमार, पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ सत्यानन्द शर्मा, पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती रेणु कुशवाहा, प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष श्री हुलास पाण्डेय और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी शामिल थे।
Advertisement
उक्त ज्ञापन के माध्यम से लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) का प्रतिनिधि मंडल महामहिम महोदय का ध्यान बिहार के ज्वलंत मुद्दों की ओर आकृष्ट कराते हुए प्रदेश में प्रत्येक वर्श बाढ़ और सुखाड़ जैसे विनाशकारी समस्या के स्थाई समाधान को लेकर सरकार से जनहित मे गुहार लगाई। उक्त समस्या को लेकर पार्टी के किसान प्रकोष्ठ ने राजधानी पटना के धरना स्थल पर महाधरना का कार्यक्रम आयोजित किया जिसकी अध्यक्षता पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर ने की। धरना कार्यक्रम को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अपने संबोधन में सरकार के समक्ष बिहार के किसानों और बाढ़ से होने वाले बड़ी क्षति को सरकार के सामने रखा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री चिराग पासवान जी ने प्रदेश में किसानों के भीषण समस्याओं की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए महामहिम से मिलकर निम्न मांगों को लेकर सरकार से निराकरण हेतु ध्यानाकृष्ट किया है। श्री चिराग ने कहा कि गंगा का पानी जो प्रदूशित है जिसमें आरसेनिक और फलोराइड है इस पानी को सरकार अरबों रूपये खर्च कर फलगू नदी में ले जा रही है। जहां फलगू नदी के पानी में सल्फर है जो कई बीमारी का दवा है। वह भी प्रदूशित हो जायेगा। सरकार अभी तक गंगा का पानी पाइप के द्वारा राजगीर तक ले जा सकी है। गंगा के पानी ले जाने के नाम पर अरबों रूपये का गबन और घोटाला हुआ है जिसका लोजपा(रामविलास) के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग ने इसकी जंाच कराये जाने की मांग की है। पार्टी ने बाढ़ और सुखाड़ की समस्या के स्थाई निराकरण के लिए निम्नलिखित अन्य मांगों को भी रखा है। जिसमें नदियों को नदी से अविलंब जोड़ने, राज्य सरकार किसानों को उचित मुल्य एवं उचित समय पर खाद उपलब्ध कराये, राज्य खाद्य निगम किसानों को समय पर भुगतान करें, ताकि किसानों को बैंकों को सूद न देना पड़े। सरकार की ढूलमूल नीति के कारण अरवा-उसना चावल उपलब्ध कराने का निर्देष देने से किसानों में त्राहिमाम है, नदियों को जोड़ने का काम युद्ध स्तर पर की जाए, सरकार नदियों के तल की सफाई करायें जिससे बाढ़ के खतरों से बचा जा सके, बाढ़ के पानी को सूखा ग्रस्त क्षेत्रों में भेज कर जल संचय करें, किसानों को मुफ्त बिजली और सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायें, किसानों को समय से खाद मुहैया करावें, प्रदेश में किसान त्राहिमाम कर रहे हैं। पिछले दो वर्षों से किसान खाद के लिए पुलिस द्वारा पीटे जा रहे हैं जबकि माफियाओं द्वारा खाद की कालाबाजारी हो रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि उक्त शिष्टमंडल के अलावे पार्टी के वरीय नेताओं में प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान, परशुराम पासवान, अनिल पासवान, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट, दिनेश पासवान, चंदन सिंह, पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुन्दन पासवान, निशंात मिश्रा, ओम प्रकाश भारती, चंदन यादव समेत अन्य नेतागण मौजूद थे।
Advertisement
Next Article