Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

LNMU part 3 result 2025: UG और PG कोर्स के Results घोषित, ऐसे करें डाउनलोड

07:15 PM Jul 21, 2025 IST | Aishwarya Raj
LNMU part 3 result 2025: UG और PG कोर्स के Results घोषित, ऐसे करें डाउनलोड

LNMU part 3 result 2025: Lalit Narayan Mithila University (LNMU), जिसे आधिकारिक रूप से Mithila University के नाम से जाना जाता है, ने हाल ही में अपने UG और PG कोर्स के Part 3 Results 2025 घोषित कर दिए हैं। सत्र 2022-2025 के लिए Mithila University Result 2025 आधिकारिक वेबसाइट lnmu.ac.in पर जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल सभी छात्र अब अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

छात्र सीधे दिए गए लिंक के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। LNMU part 3 result 2025 PDF डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।

Mithila University Results 2025

LNMU part 3 result 2025: LNMU की ओर से मिली लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, Degree Part I Commerce Honours Course Session 2022-2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट lnmu.ac.in पर जाकर अपने कोर्स का रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Lalit Narayan Mithila University Result 2025

LNMU part 3 result 2025: यहां क्लिक करें 

LNMU part 3 result 2025: ऐसे करें डाउनलोड

LNMU part 3 result 2025: सभी अभ्यर्थी LNMU Result PDF को यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें और अपने रिजल्ट का PDF डाउनलोड करें।

Step 1: सबसे पहले LNMU की आधिकारिक वेबसाइट lnmu.ac.in पर जाएं।
Step 2: होमपेज पर नीचे स्क्रॉल करें और ‘Examination Results’ लिंक पर क्लिक करें।
Step 3: कोर्स लिस्ट में से अपने कोर्स को चुनें और उस पर क्लिक करें।
Step 4: खुले हुए PDF में अपना रोल नंबर सर्च करें।
Step 5: भविष्य के लिए PDF को डाउनलोड कर सेव कर लें।

Lalit Narayan Mithila University: मुख्य जानकारी

LNMU part 3 result 2025: Lalit Narayan Mithila University, जिसे पहले Mithila University कहा जाता था, बिहार के Darbhanga में स्थित है। यह विश्वविद्यालय University Grants Commission (UGC) द्वारा मान्यता प्राप्त है। LNMU की स्थापना वर्ष 1972 में की गई थी।

यह यूनिवर्सिटी कई विभागों में UG और PG कोर्स ऑफर करती है जैसे:

ये भी पढ़ेंः 

Medical Counselling Committee (MCC) ने आज यानी 21 जुलाई 2025 से NEET UG 2025 Round 1 counselling के लिए registration प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह बड़ी खबर  कई प्रमुख माध्यमों पर प्रकाशित हुई है । इस राउंड में MBBS/BDS सीटों के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। Registration Window: 21 जुलाई (आज) से 28 जुलाई दोपहर 12 बजे तक ही खुला रहेगा ।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन:

MCC NEET UG Counselling 2025: MCC ने शुरू की Round 1 रजिस्ट्रेशन, जरूरी Dates और Process स्पष्ट

Advertisement

1. MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।

2. ‘UG Medical Counselling’ सेक्शन में Round 1 लिंक पर क्लिक करें।

3. आवश्यक जानकारी दर्ज करें, लॉगिन बनाएं।

4. आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।

5. सबमिट करें, con­firmation पेज डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें ।

 

Choice Filling & Locking , MCC NEET UG Counselling 2025

Choice filling: 22–28 जुलाई तक उपलब्ध, लॉकिंग 4 बजे से शाम 11:55 बजे तक होगी ।

Seat Allotment Process: 29–30 जुलाई तक चलेगा।

Seat Allotment Result: 31 जुलाई को घोषित किया जाएगा ।

रिपोर्टिंग और जॉइनिंग: 1–6 अगस्त तक चयनित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।

Institute Verification: 7–8 अगस्त को कॉलेज स्तर पर डाटा सत्यापन होगा ।

इस वर्ष counselling तीन राउंड में होगी, उसके बाद बची हुई vacancies के लिए “stray vacancy round” भी होगा ।

Seats की उपलब्धता और उम्मीदवारों की संख्या

MCC NEET UG Counselling 2025: इस बार लगभग 12 लाख से अधिक उम्मीदवार NEET UG में क्वालीफाई कर चुके हैं। उपलब्ध MBBS सीटों की संख्या लगभग 1.15 लाख है । MCC के तहत 15% All India Quota की सीटों के लिए counselling की जाती है; इसके अलावा BHU, AIIMS, JIPMER, AMU, ESIC व अन्य संस्थाओं की सीटें भी इसमें शामिल हैं ।

वे कौन से कदम हैं जिनका ध्यान रखने की जरूरत?

1. सही टाइमिंग में रजिस्ट्रेशन व पेमेण्ट करना आवश्यक है – प्रत्येक प्रक्रिया की समय सीमा का पालन जरूरी है।

2. Choice filling מלאה करें, क्योंकि यही आपके seat allocation को प्रभावित करेगा।

3. आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें, गलत या अपूर्ण दस्तावेज जमा करने पर सीट जोखिम में पड़ सकती है ।

4. Seat allocation के बाद colleges में समय पर reporting करें।

Advertisement
Next Article