ठाणे के प्राइम क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में लगी आग, 4 की मौत, 20 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकला गया
मुंब्रा शहर के कौसा स्थित प्राइम क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में बुधवार सुबह-सुबह आग लगने से एक वरिष्ठ नागरिक सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है।
08:38 AM Apr 28, 2021 IST | Desk Team
Advertisement
मुंब्रा शहर के कौसा स्थित प्राइम क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में बुधवार सुबह-सुबह आग लगने से एक वरिष्ठ नागरिक सहित कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है।ठाणे पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारियों के अनुसार, विभिन्न वाडरें में से 20 से अधिक रोगियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
Advertisement
आवास मंत्री डॉ. जितेंद्र अवध ने घटनास्थल का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने कहा, “आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस और स्थानीय नगर निगम जल्द ही इसकी जानकारी देंगे।”
Advertisement
तड़के तीन बजे अस्पताल में लगी इस आग पर काबू पाने के लिए कम से कम आठ फायर टेंडर्स को काम पर लगाया गया था, जिसे भोर होते-होते बुझा लिया गया।मृतकों की पहचान यास्मीन जेड. सैय्यद (46), नवाब एम. शेख (47), हलिमा बी. सलमानी (70) और सोनवणे के रूप में हुई है।
Advertisement

Join Channel