Lockdown Stars... A Virtual Award Ceremony... अति सराहनीय
सभी का प्रतियोगिता में भाग लेना अति सराहनीय है, क्योंकि किसी भी मुकाबले में हिस्सा लेना, पूरे जुनून और जोश के साथ ही सबसे बड़ा इनाम है।
01:07 AM Oct 07, 2020 IST | Kiran Chopra
सभी का प्रतियोगिता में भाग लेना अति सराहनीय है, क्योंकि किसी भी मुकाबले में हिस्सा लेना, पूरे जुनून और जोश के साथ ही सबसे बड़ा इनाम है। एक तो पहली बार वर्चुअल प्रतियोगिता में भाग लेना और फिर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित करना, यह सबकी मेहनत का नतीजा है। ऊपर से अन्तर्राष्ट्रीय जजों, जो अलग-अलग देशों से थे, का वहां से बैठ कर फैसले करना, आपस में तालमेल करना एक बहुत बड़ा फैसला था, जिन्होंने अपनी भूमिका बहुत बाखूबी से निभाई, परन्तु फिर भी हम सब इंसान हैं, भगवान नहीं। हम सबसे गलतियां हो जाती हैं, क्योंकि जजों के देशों के समय में फर्क था, कहीं-कहीं उनसे नाम दो-दो बार बोले गए, जिन्हें मैंने पहले ही बोल दिया था, इनाम एक ही दिया जाएगा। असल में इनाम तो सबके एक जैसे हैं- टोकन ऑफ लव एंड टोकन ऑफ एप्रीसिएशन, परन्तु सर्टिफिकेट की वैल्यू बहुत ज्यादा है जिसमें भी हमने प्रथम, द्वितीय न करके एम्बेसडर बनाए हैं फिर प्लेटिनम अवार्ड, फिर गोल्डन और सिल्वर अवार्ड दिए और हर एक को प्रतिभागिता का सर्टिफकेट तो है ही। हमने अधिकतम कोशिश की है कि सबको खुश रखा जाए। फिर भी कुछ लोग रह गए हों तो उनको मैं उनके भाग लेने पर बहुत-बहुत बधाई देती हूं। इसी फेसबुक लिंक पर हर रविवार को एक ब्रांच अपना कार्यक्रम देगी और साथ में ही बहुत जल्दी बहुत छोटे बच्चों का कार्यक्रम शुरू करेंगे जो वीएनकेसी के मैम्बर की या अपने दादा-दादी, नाना-नानी की अनुशंसा के साथ भाग लेंगे। फिर उसके बाद वरिष्ठ नागरिकों का एक और रोचक प्रोग्राम लेकर आएंगे जो बिल्कुल नए रंग में होगा।
Advertisement
तब तक आप अपने वीएनकेसी फेसबुक पर रोज नए-नए प्रोग्राम देखकर एंज्वाय करो और जो भी हमारे ब्रांड एम्बेसडर हैं वो अपनी और अपनी वीएनकेसी की खुशबू फैलाएं, उनके लिए जो प्वाइंट्स हैं वो हम लिख रहे हैं-स्वस्थ रहें, घर पर रहें।
Advertisement