Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

स्कूल पर की तालाबंदी

NULL

11:59 AM Aug 03, 2017 IST | Desk Team

NULL

घरौंडा: घरौंडा खंड के कैरवाली गांव के गुस्साए ग्रामीणों ने गांव के मिड़ल स्कूल में अध्यापकों की कमी व हैड़मास्टर के व्यवहार से परेशान होकर स्कूल पर ताला जड़ दिया। ताला जडऩे की सुचना मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारी महावीर सिंह व खंड पंचायत एंव विकास अधिकारी राजेश शर्मा मौके पर पहुंचे व गांव के सरपंच संजय के साथ मिलकर ग्रामीणों का पक्ष सुना व उन्हें शांत किया। तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ व उन्होंने ताला खोला। प्राप्त जानकारी अनुसार सुबह कैरवाली की स्कूल कमेटी प्रधान राजेन्द्र पाल, ग्रामीण पवन राणा, जय भगवान, प्रमोद, वेदपाल, प्रमोद, प्रवीन, शेरसिंह, संगीता, पवन, सविता, उदय सहित भारी सं या में ग्रामीण पुरूष व महिलाएं स्कूल पहुंचे।

इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल में 130 बच्चों को मात्र एक महिला अध्यापक पढ़ा रही थी, हैडमास्टर स्कूल से गैरहाजिर था, ग्रामीणों ने कहा कि 2013 से उनके स्कूल में अध्यापकों के पद खाली पड़े है, जिसकी शिकायत वे मु यमंत्री से लेकर आला अधिकारियों व मंत्रियों को कर चुके हैं। जिसके चलते उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। गुस्साए ग्रामीणों को तालाबंदी करनी पड़ी। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि तुरंत प्रभाव से हैड़मास्टर को इस स्कूल से स्थानांतरित किया जाएगा व एक टीचर कल से अलग से ओर 5 अगस्त तक पूरा स्टाफ कर दिया जाएगा। तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ व तालाबंदी हटाई।

– सुरेन्द्र पांचाल

Advertisement
Advertisement
Next Article