Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लॉकअप फेम आजमा फल्लाह की गणपति पूजन की फोटो हुई वायरल, ट्रोलर्स ने लगाई एक्ट्रेस की क्लास

लॉकअप की पूर्व प्रतिभागी आजमा फल्लाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरे व वीडियो साझा करती रहती हैं। आज आजमा ने गणपति पूजन की तस्वीर साझा की है। जिसे देखने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है।

03:56 PM Sep 05, 2022 IST | Desk Team

लॉकअप की पूर्व प्रतिभागी आजमा फल्लाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरे व वीडियो साझा करती रहती हैं। आज आजमा ने गणपति पूजन की तस्वीर साझा की है। जिसे देखने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है।

कंगना रनौत के फेमस
शो लॉकअप के दौरान
आजमा फल्लाह ने
भी शो के दौरान खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इसके अलावा आजमा सोशल मीडिया पर भी काफी
एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें वीडियो शेयर करती रहती हैं। इस समय गणेश उत्सव की
धूम हर जगह देखने को मिल रही है। ऐसे में आजमा की गणेश पूजन करते हुए फोटो वायरल
हो रही है। जिस पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

Advertisement

आजमा फल्लाह ने अपने इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह गणपति बप्पा की पूजा करती नजर आ रही
हैं। फोटो में आजमा ब्लू कलर के सूट में सर पर दुपट्टा और हाथ में आरती की थाली पकड़े
हुए खड़ी हैं। उनके बगल में गणपति बप्पा की बहुत ही सुंदर फोटो नजर आ रही हैं। ये
फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

इस फोटो को शेयर करते हुए आजमा ने कैप्शन में लिखा, “गणपति बप्पा मोरिया, लव यू बप्पा….बचपन से प्रसाद के लिए हमेशा
लाइन में नंबर वन”। जहां कुछ लोग फोटो पर गणपति बप्पा मोरिया कॉमेंट कर रहे
हैं। वहीं कुछ ट्रोलर्स फोटो पर लगातार अपनी तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। एक
यूजर ने लिखा, “ये नहीं करना चाहिए फेम के लिए किया है क्या”।

वहीं एक और यूजर ने लिखा- इसके लिए मैं तुम्हें अनफॉलो कर रहा हूं!!! एक अन्य
ने लिखा- अब मैं अनफॉलो कर रहा हूं अभी तक पसंद थी लेकिन अब शक्ल भी देखना पसंद
नहीं। बाकि कॉमेंट्स में भी ज्यादातर लोग अनफॉलो करने की बात कह रहे है। एक ने
लिखा-लानत हो तुम पर।

बता दें कि आजमा फल्लाह हाल ही में अंजलि अरोड़ा को लेकर शेयर की गई एक वीडियो
को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थी। यह वीडियो आजमा ने अंजलि के कथित
MMS  के बाद
शेयर किया था
, जिसमें वह अंजलि को काफी अपशब्द कहती नजर आईं
थीं। बीते दिनों अंजलि अरोड़ा का एक
MMS  लीक हो गया था जिसकी वजह से वह लगातार सुर्खियों
में बनी हुई हैं।

Advertisement
Next Article