Lohri 2025 Wishes: इस लोहड़ी खास अंदाज में दें अपनों को बधाई
Lohri 2025 Wishes: इस बार अपनों को भेजें खास शुभकामनाएं…
मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास,
मक्के दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्योहार
लोहड़ी की आग में दुख जल जाएं सबके,
आओ सब यही मांगे रब से, हैप्पी लोहड़ी
पॉपकॉर्न के साथ, मूंगफली रेवड़ी की भरमार,
दिल में खुशी और अपनों का ढेर सारा प्यार,
मुबारक हो आप सभी को लोहड़ी का त्योहार
लोहड़ी की लख-लख बधाइयां
गुड़ सी मीठी खुशियां और ढेर सारा प्यार,
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार
लोहड़ी की लख-लख बधाइयां
भांगड़ा-गिद्दा की कर लो तैयारी,
आ गई लोहड़ी मनाने की बारी,
अब सब इकट्ठे हो जाओ,
आओ मिलकर लोहड़ी मनाओ
लोहड़ी की लख-लख बधाइयां
इस से पहले के लोहड़ी की शाम हो जाये,
मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाये,
और सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाये,
आपको लोहड़ी की शुभकामनाएं
तिल, गुड़ और मूंगफली की मिठास के साथ,
लोहड़ी आपके जीवन में नए रंग भरे
शुभ लोहड़ी
पंजाब दा भंगड़ा ते मक्खन मलाई,
पंजाबी तड़का ते दाल फ्राई,
त्वानू लोहड़ी दी लख लख बधाई