Lok Adalat 2025: चालान माफ करने का मौका, जानें पूरी प्रक्रिया
Lok Adalat 2025: चालान माफी के लिए पंजीकरण और दस्तावेज जरूरी
चालान को माफ करने के लिए या कम करने के लिए वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वर्ष 2025 में पहली Lok Adalat 8 मार्च को दिल्ली में लगेगी।
Lok Adalat में गाड़ियों के चालान माफ करने के लिए पंजीकरण किया जाता है और अदालत में सुनवाई के दौरान चालान को माफ या कम कर दिया जाता है।
यातायात नियम उल्लघंन जैसे सीट बेल्ट का ना पहनना, दोपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट ना पहनना, Red Light का जंप करना या गाड़ी के संपूर्ण द्स्तावेज ना होने के कारण वाहन का चालान काटा जाता है।
इन चालानों के निपटारे के लिए लोक अदालत में सुनवाई होती है और सुनवाई के दौरान चालान की राशी कम हो जाती है या चालान माफ कर दिये जाते है।
Lok Adalat में चालान माफ करवाने से पहले रिजिस्ट्रेशन करना पड़ता है।
अपॉइंटमेंट लेटर, टोकन नंबर जरूर और जरूरी दस्तावेज के साथ Lok Adalat जाना होता है।
जरूरी दस्तावेज में गाड़ी की RC, ड्राइविंग लाईसेंस, चालान की कॉपी और गाड़ी का INSURANCE अपने साथ ले जाना जरूरी है।
बता दें कि Lok Adalatमें उन वाहनों के चालान माफ या सुनवाई नहीं की जाती जिन वाहनों में पहले से ही कोई Accident criminal केस लगा होता है।