Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: वोटिंग पर गर्मी का असर, दोपहर 1 बजे तक 36.73% मतदान

02:01 PM May 20, 2024 IST | Gautam Kumar

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पांचवें चरण का मतदान सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया है। आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 49 निर्वाचन क्षेत्रों में 695 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया जाएगा। जिन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान होगा, उनकी संख्या के लिहाज से यह सबसे छोटा चरण है। सोमवार को ओडिशा विधानसभा की 35 विधानसभा सीटों के लिए भी एक साथ मतदान होगा।

Highlights:

5वें चरण में जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव होंगे उनमें झारखंड (3), ओडिशा (5), उत्तर प्रदेश (14), बिहार (5), महाराष्ट्र (13), पश्चिम बंगाल (7), लद्दाख (1) शामिल हैं। ) और , जम्मू और कश्मीर (1)। सोमवार को जब 49 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान बंद होगा, तो 19 अप्रैल से शुरू होने वाले चुनावों में 543 लोकसभा सीटों में से 428 पर मतदान हो चुका होगा।

पांचवे चरण का मतदान दोपहर 1 बजे तक

क्रoराज्यदोपहर 1 बजे तक मत प्रतिशत
1बिहार34.62%
2जम्मू और कश्मीर34.79%
3झारखंड41.89%
4लदाख52.02%
5महाराष्ट्र27.78%
6ओडिशा35.31%
7उत्तर प्रदेश39.55%
8पश्चिम बंगाल48.41%
Advertisement
Advertisement
Next Article