W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jammu & Kashmir: कल श्रीनगर लोकसभा सीट पर होगा दिलचस्प मुकाबला

08:38 AM May 12, 2024 IST | Aastha Paswan
jammu  amp  kashmir  कल श्रीनगर लोकसभा सीट पर होगा दिलचस्प मुकाबला

Lok Sabha Elections 2024: श्रीनगर संसदीय क्षेत्र 13 मई को एक दिलचस्प चुनावी मुकाबले के लिए तैयार है। कुल 17,43,845 मतदाता मैदान में उतरे 24 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इस चुनाव में 2 लाख से ज्यादा मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे। ये 18 से 20 आयु वर्ग के हैं और 13 मई 2024 को पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बता दें, 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद यह पहला लोकसभा चुनाव है।

Highlights

  • कल लोकसभा चुनाव का चौथा चरण
  • कल श्रीनगर लोकसभा सीट पर मतदान

धारा 370 हटने के बाद पहला बड़ा चुनाव

2019 के लोकसभा चुनाव के कुछ महीनों बाद जम्मू और कश्मीर में धारा 370 को हटा दिया गया और इसे विभाजित कर केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दे दिया गया था। इसके बाद यहां पहली बार बड़ी चुनावी लड़ाई हो रही है। कश्मीर के पांच जिलों में फैले श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र में रोचक मुकाबला हो रहा है। यहां जहां 17,43,845 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए तैयार हैं। इनमें 8,73,426 पुरुष और 8,70,368 महिलाएं हैं जबकि 51 अन्य ट्रांसजेंडर हैं।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार वहीद उर रहमान पारा का मुकाबला जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद रुहुल्ला मेहदी से है, जिसका प्रतिनिधित्व अब्दुल्ला की तीन पीढ़ियों ने किया है। हालांकि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने इस सीट पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं।

"इस चुनाव में हमारा प्रयास कश्मीर के लोगों को आवाज देना होगा और हम घर-घर जा रहे हैं। हमारा प्रयास यहां के लोगों को आघात, दबाव और तनाव से उबारना होगा। हमारे (पार्टी) कार्यक्रम पारा ने 8 मई को बडगाम में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान एएनआई को बताया, "विशेष रूप से तैयार किए गए हैं।"

जून 2018 में पीडीपी-बीजेपी सरकार के पतन के बाद से जम्मू-कश्मीर केंद्रीय शासन के अधीन है, आखिरी विधानसभा चुनाव 2014 में हुए थे।

मेहदी ने श्रीनगर में एक चुनावी रैली में कहा, ''भाजपा को यह सपने में लग सकता है कि जम्मू-कश्मीर के लोग समृद्ध हैं। लेकिन जमीनी हालात अलग हैं।''

2019 के आम चुनाव में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस को श्रीनगर सीट मिली। पार्टी अध्यक्ष, फारूक अब्दुल्ला ने पीडीपी के आगा सैयद मोहसिन के खिलाफ 106,750 वोट (57.1 वोट शेयर प्रतिशत) हासिल किए, जिन्होंने 36,700 वोट (19.6 प्रतिशत) हासिल किए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×