+

Lok Sabha Meeting: विपक्ष का संसद में जोरदार हंगामा, कार्यवाही को 2 बजे तक किया स्थगित

संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। संसद में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सांसदों पर हमला बोला।साथ ही सदन के स्पीकर की ओर से बार-बार अपील के बाद भी हंगामा नहीं रुका।
Lok Sabha Meeting: विपक्ष का संसद में जोरदार हंगामा, कार्यवाही को 2 बजे तक किया स्थगित
संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। संसद में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सांसदों पर हमला बोला।साथ ही सदन के स्पीकर की ओर से बार-बार अपील के बाद भी हंगामा नहीं रुका।जिसके चलते स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।  
ओम बिरला ने कार्यवाही को किया स्थगित 
आपको बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू कराया, कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सदस्य अपने मुद्दे उठाने का प्रयास करने लगे। कुछ सदस्य आसन के समीप भी आ गये।हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने की अपील करते हुए बिरला ने प्रश्नकाल चलने देने की अपील की और कहा कि बिना तथ्यों के कोई बात नहीं की जानी चाहिए।इस दौरान अध्यक्ष बिरला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्य पूनम मदाम को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) से संबंधित पूरक प्रश्न पूछने को कहा, लेकिन हंगामे के बीच वह पूरक प्रश्न नहीं पूछ सकीं।
सदन में विपक्ष ने अडाणी समूह से जुड़ा मुद्दा उठाया 
अध्यक्ष बिरला ने हंगामा कर रहे सदस्यों से कहा, ‘‘प्रश्नकाल महत्वपूर्ण समय होता है। विधान मंडल अध्यक्षों के सम्मेलन में चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया था कि प्रश्नकाल चलना चाहिए।’’उन्होंने विपक्षी सदस्यों से कहा, ‘‘आप बुनियादी सवाल उठाएं। मैं आपको पर्याप्त समय दूंगा। आप सदन की मर्यादा नहीं रखना चाहते। बिना तथ्यों के कोई बात नहीं कीजिए।’’हंगामा नहीं थमने पर अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही कुछ ही मिनट बाद अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी।समझा जाता है कि विपक्षी सदस्य सदन में अडाणी समूह से जुड़ा मुद्दा उठाने की कोशिश कर रहे थे।कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने इस विषय पर कार्यस्थगन का नोटिस भी दिया है।
facebook twitter instagram