Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे पटना में 85वें पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उद्घाटन

85वें पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे ओम बिरला

11:59 AM Jan 18, 2025 IST | Rahul Kumar

85वें पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे ओम बिरला

गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 20 जनवरी को बिहार के पटना में 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (एआईपीओसी) का उद्घाटन करेंगे, एक विज्ञप्ति में कहा गया है। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विधानसभाओं के पीठासीन अधिकारी, बिहार सरकार के मंत्री, बिहार विधानमंडल के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संबोधित करेंगे

दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान, गणमान्य व्यक्ति संविधान की 75वीं वर्षगांठ: संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने में संसद और राज्य विधान निकायों का योगदान पर विचार-विमर्श करेंगे। समापन सत्र को मंगलवार, 21 जनवरी को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संबोधित करेंगे। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, बिहार विधान परिषद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह, बिहार विधान परिषद के उपाध्यक्ष प्रोफेसर रामवचन राय, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारी, बिहार सरकार के मंत्री, बिहार विधानमंडल के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति समापन सत्र की शोभा बढ़ाएंगे।

Advertisement

आधुनिक तकनीकों को अपनाने पर विचार-विमर्श

सम्मेलन के दौरान बिरला संसद की कार्यप्रणाली और प्रक्रिया के 8वें संस्करण का विमोचन करेंगे। बिरला 2 जनवरी को बिहार विधानमंडल परिसर में नेवा सेवा केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे। 85वें AIPOC से पहले 19 जनवरी, 2025 को बिहार के पटना में भारत में विधायी निकायों के सचिवों का 61वां सम्मेलन होगा। सम्मेलन के दौरान, प्रतिनिधि अधिक दक्षता, प्रभावशीलता और उत्पादकता के लिए हमारे विधायी निकायों में आधुनिक तकनीकों को अपनाने पर विचार-विमर्श करेंगे। लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और उसे संबोधित करेंगे।

Advertisement
Next Article