For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

चिलचिलाती गर्मी में भी दिखें Stylish: इन सेलेब्स की तरह पहनें perfect summer साड़ियां

सेलेब्स की तरह गर्मियों में पहनें परफेक्ट साड़ियां

09:07 AM Apr 25, 2025 IST | Tamanna Choudhary

सेलेब्स की तरह गर्मियों में पहनें परफेक्ट साड़ियां

चिलचिलाती गर्मी में भी दिखें stylish   इन सेलेब्स की तरह पहनें perfect summer साड़ियां

गर्मियों में साड़ी पहनना एक चैलेंज बन जाता है, लेकिन अगर आप सही फैब्रिक और स्टाइल चुनें, तो साड़ी ना सिर्फ कंफर्टेबल हो सकती है बल्कि बेहद स्टाइलिश भी दिखती है।

अगर आप भी साड़ी की शौकीन हैं और गर्मी में भी इसे पहनना चाहती हैं, तो इन सेलेब्स के समर फ्रेंडली लुक्स से लें इंस्पिरेशन।

जान्हवी कपूर की शिफॉन साड़ी

शिफॉन एक ऐसा फैब्रिक है जो गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट है। यह बेहद हल्का, फ्लोई और पहनने में आरामदायक होता है।

जान्हवी कपूर अक्सर शिफॉन की साड़ियों में नजर आती हैं और उनका यह लुक गर्मियों के लिए आइडियल है। आप भी जान्हवी की तरह पेस्टल कलर या फ्लोरल प्रिंट्स वाली शिफॉन साड़ी पहन सकती हैं।

Surbhi Chandna के Saree Looks से लें Summer Special Hot Look Inspiration

कंगना रनौत की लिनन साड़ी

अगर आप ऑफिस जाने के लिए साड़ी पहनना चाहती हैं, तो कंगना की तरह लिनन साड़ी को अपनाएं। लिनन फैब्रिक न सिर्फ सांस लेने योग्य होता है बल्कि यह आपको एक क्लासी और एलिगेंट लुक भी देता है। न्यूट्रल शेड्स और मिनिमल ज्वेलरी के साथ यह लुक ऑफिस के लिए एकदम फिट है।

विद्या बालन की खादी साड़ी

खादी की साड़ी गर्मियों में पहनने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है क्योंकि यह एंटी-बैक्टीरियल और स्किन-फ्रेंडली होती है।

विद्या बालन अक्सर खादी की हल्की और सिंपल साड़ियों में नजर आती हैं, जो न केवल उन्हें ट्रेडिशनल टच देती हैं बल्कि बेहद कम्फर्टेबल भी होती हैं। कोशिश करें कि आप भी हल्के कलर और सॉफ्ट टेक्सचर की खादी साड़ी चुनें।

कटरीना कैफ की कॉटन साड़ी

कटरीना कैफ भी गर्मियों में साड़ी को स्टाइलिश अंदाज में कैरी करती हैं। प्रिंटेड कॉटन साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज या ब्राइट शेड्स के साथ पहनकर आप एक फ्रेश और मॉडर्न लुक पा सकती हैं।

तो इस चिलचिलाती गर्मी में, साड़ी को फैशन से न जोड़े बल्कि कंफर्ट से जोड़ें और इन सेलेब्स की तरह स्टाइल में रहकर भी राहत महसूस करें।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×