अपने Startup के लिए खोज रहे हैं कोई जबरदस्त Idea? पढ़े यह खबर कम लागत में होगा दोगुना फायदा
अगर आप अपनी नौकरी छोड़कर बिजनेस करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत अहम साबित हो सकती है।
04:21 PM May 03, 2022 IST | Desk Team
आजकल लोग किसी के अंडर नौकरी करने से ज्यादा खुद का कोई भी बिजनेस खोलने की कोशिश कर रहे हैं, सरकार भी यही चाहती है की हम सब को मिलकर देश को आत्मनिर्भर बनाना चाहिए। इसी कड़ी में अगर आप अपनी नौकरी छोड़कर बिजनेस करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत अहम साबित हो सकती है। दरअसल जब हम अपनी 8 या 9 घंटे वाली नौकरी छोड़ कर स्टार्ट अप खोलने की सोचते हैं तो हमारे लिए सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि हम किस चीज का बिजनेस शुरू करें?
Advertisement
जानें बिजनेस का एक बहुत ही बेहतरीन आईडिया
आज हम आपको ऐसा बिजनेस आईडिया देंगे जो हर सीजन में चलता हो और आपकी अच्छी कमाई करवाए, यह बिजनेस वेफर्स बनाने का है। मार्किट में वेफर्स की डिमांड हमेश रहती है, क्योंकि हम सबकी छोटी छोटी भूख का इलाज वेफर्स से ही होता है। पार्टियों का आगाज वेफर्स से ही होता है, सिनेमा देखने का मजा भी वेफर्स के साथ ही आता है। यही कारण है कि यह बिजनेस कभी भी ऑफ सीजन नहीं जाता है। बाजारों में बहुत अलग-अलग तरह के वेफर्स आते हैं, जैसे की आलू , केले, शकरकंद, पपीता, चुकंदर आदि। बहुत सी कंपनियां चिप्स का बिजनेस करती हैं लेकिन अगर आप इसकी शुरुआत लोकल मार्किट से करें तो आपको बहुत फायदा होगा।
इस कारोबार में कम लागत में होगा ज्यादा मुनाफा
इस बिजनेस की शुरुआत के लिए आपको कई चीजों की जरूरत पड़ेगी जैसे कच्चा माल, मशीन, स्किल्ड लेबर, बिजली, मसाले, सब्जियां और फ्रूट्स आदि। अगर बात करें पैकिंग की तो आपको चिप्स को पैक करने के लिए पैकेट और मशीन की भी जरूरत पड़ेगी। इस कारोबार की शुरुआत आप छोटे लेवल से कर सकते हैं यानी की पहले आप 100 किलो चिप्स बनाएं, आपको 100 किलो चिप्स बनाने के लिए आप 6,000 रुपये से लेकर 8,000 रुपये तक का निवेश करना पड़ सकता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है की यह निवेश सब्जयों और फलों की कीमत के मुताबिक कम या ज्यादा भी हो सकता है। आप 100 किलो वेफर से करीब 15,000 से 20,000 रुपये कमा सकते हैं।
Advertisement