मंगलवार के दिन हनुमान जी के ये अचूक उपाय करने से आर्थिक परेशानी होगी दूर
शास्त्रों में भगवान हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन बताया गया है। कलयुग में हनुमान जी को सबसे सक्रिय देवता माना जाता है।
06:42 AM Dec 10, 2019 IST | Desk Team
शास्त्रों में भगवान हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन बताया गया है। कलयुग में हनुमान जी को सबसे सक्रिय देवता माना जाता है। भक्तों के हर संकट को बजरंगबली की अराधना हर लेती है साथ ही अपने भक्तों के कष्ट दूर कर देते हैं। इस दिन हनुमान जी के उपाए करने से सारी परेशानियां दूर हाे जाती हैं। चलिए जानते हैं बजरंगबली के अचूक उपायों के बारे में।
Advertisement
सिंदूर से पूजा
हर मंगलवार को हनुमान जी की पूजा में सिंदूर का इस्तेमाल करने से सारे दुख दूर हो जाते हैं।
बड़ के पेड़
हनुमान जी को मंगलवार के दिन बड़ के पेड़ का पत्ता अर्पित करें। ऐसा करने से आपके जीवन में धन की परेशानियां दूर हो जाएंगी। बड़ के पेड़ का एक पत्ता सुबह तोड़ लें उसे गंगा जल से धोकर बंजरगबली को चढ़ाएं।
पान का बीड़ा
पान का बीड़ा हर मंगलवार हनुमान जी को चढ़ाने से रोजगार में सफलता मिलती है। नौकरीपेशा में यह उपाए करने से प्रमोशन की संभावना बढ़ जाती हैं।
गुलाब की माला चढ़ाएं
केवड़े का इत्र एवं गुलाब की माला हनुमान जी को मंगलवार के दिन शाम को समर्पित करें। यह उपाए करने से हनुमान जी भक्तों के जीवन में आर्थिक समस्या दूर करते हैं।
बांटें बूंदी का प्रसाद
बूंदी के लड्डू या बूंदी का प्रसाद मंगलवार के दिन व्रत रखने के बाद शाम को बांटें। यह उपाए करने से संतान से जुड़ी परेशानी दूर होगी।
फिटकरी रखें हनुमान जी के पैरों में
फिटकरी हनुमान जी के पैरों में मंगलवार के दिन रखें ऐसा करें बुरे सपने आने बंद हो जाते हैं।
पाठ करें रामरक्षास्त्रोत का
रामरक्षास्त्रोत मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर करने से सारे काम हो जाते हैं साथ ही जीवन में कर्ज से भी मुक्ति मिलती है।
108 बार जाप करें राम नाम का
हनुमान जी की प्रतिमा के पास बैठकर मंगलवार के दिन राम के नाम का 108 बार जाप करें। यह उपाए करने से सारी मनोकामना पूर्ण होती हैं।
दिया जलाएं सरसों के तेल का
हनुमान जी के सामने मंगलवार के दिन सरसों के तेल का दिया जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। दांपत्य जीवन में इस उपाए के करने से अच्छा होता है।
मंत्र जाप
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए ॐ हं हनुमंते नम: के इस मंत्र का जाप करें।
Advertisement