Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लॉडर्स टेस्ट : इंग्लैंड के आगे शमी और बुमराह दीवार की तरह अड़े, भारत को 259 रनों की लीड

भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्डस क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन भोजनकाल तक अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 286 रन बना लिए हैं।

05:52 PM Aug 16, 2021 IST | Ujjwal Jain

भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्डस क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन भोजनकाल तक अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 286 रन बना लिए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्डस क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन भोजनकाल तक अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 286 रन बना लिए हैं। भारत को अब तक 259 रनों की लीड मिल चुकी है। मोहम्मद शमी 50 और जसप्रीत बुमराह 30 रनों पर खेल रहे हैं। इन दोनों ने नौवें विकेट के लिए अब तक 77 रनों की साझेदारी की है। 
Advertisement
शमी ने 67 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया है जबकि बुमराह 58 गेंदों पर दो चौके लगा चुके हैं। चौथे दिन स्टम्प्स तक ऋषभ पंत 14 और इशांत शर्मा चार रनों पर नाबाद लौटे थे। भारत ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 394 रन बनाकर लीड हासिल की थी। 
पांचवें दिन के पहले सत्र में भारत ने पंत और शर्मा के विकेट गंवाए। पंत 22 के निजी योग पर ओली रोबिंसन का शिकार हुए जबकि शर्मा को रोबिंसन ने ही आउट किया। पंत का विकेट 194 रनों पर गिरा था जबकि शर्मा 209 रनों के कुल योग पर आउट हुए। चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें अभी बराबरी पर हैं। पहला टेस्ट मैच बराबरी पर छूटा था। 
Advertisement
Next Article