Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

चार रन से हारा न्यूजीलैंड

NULL

11:29 AM Mar 04, 2018 IST | Desk Team

NULL

वेलिंगटन : इंग्लैंड ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की बदौलत तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कप्तान केन विलियमसन के शतक के बावजूद न्यूजीलैंड को चार रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। विलियमसन ने मध्यक्रम के ध्वस्त होने के बाद नाबाद 112 रन की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद टीम 235 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आठ विकेट पर 230 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के मध्यक्रम को ध्वस्त करने में उसके स्पिनरों मैन आफ द मैच आफ स्पिनर मोईन अली (36 रन पर तीन विकेट) और लेग स्पिनर आदिल राशिद (34 रन पर दो विकेट) की अहम भूमिका रही।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से इंग्लैंड को 234 रन पर समेट दिया। न्यूजीलैंड की ओर से लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने 53 रन देकर तीन जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 47 रन देकर दो विकेट चटकाए। कोलिन डि ग्रैंडहोम ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम एक समय 21वें ओवर में दो विकेट पर 97 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद उसका स्कोर 25वें ओवर में छह विकेट पर 103 रन हो गया। विलियमसन और मिशेल सेंटनर (41) ने सातवें विकेट के लिए 91 रन जोड़कर टीम को जीत की दौड़ में बनाए रखा।

टीम को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए पांच ओवर में जीत के लिए सिर्फ 36 रन की दरकार थी लेकिन क्रिस वोक्स (40 रन पर दो विकेट) ने इनमें से तीन ओवर में सिर्फ 15 रन देकर इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित की। न्यूजीलैंड को वोक्स के अंतिम ओवर में 15 रन की जरूरत थी लेकिन विलियमसन 10 रन ही जुटा पाए। इससे पहले न्यूजीलैंड ने टास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद इंग्लैंड के अधिकांश बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Advertisement
Advertisement
Next Article