W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Love in Vietnam Review: क्या वियतनाम में मिलेगी आखिरी मोहब्बत? या फिर रह जाएगा अधूरा सपना?

08:26 AM Sep 12, 2025 IST | Tamanna Choudhary
love in vietnam review  क्या वियतनाम में मिलेगी आखिरी मोहब्बत  या फिर रह जाएगा अधूरा सपना
Advertisement

Love in Vietnam Review:  इस साल की मच अवेटेड रोमांटिक फिल्म "Love in Vietnam’ थिएटर में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों का दिल जीत रही है। फिल्म का एक डायलॉग खासतौर पर सुर्खियों में है 'किसी की पहली मोहब्बत होना बड़ी बात नहीं है, किसी की आखिरी मोहब्बत होना बड़ी बात है" ये डायलॉग केवल दिल को छू जाता है, बल्कि पूरी कहानी का मतलब भी समझाते हैं।  फिल्म कैसी है फिल्म की स्टोरी लाइन कैसी है और आपको यह फिल्म देखनी चाहिए या फिर नहीं यह जानने के लिए पूरा रिव्यू पढ़ें।

Love in Vietnam Story: ये है फिल्म की कहानी 

Love in Vietnam

फिल्म की कहानी हमें मानव (Shantanu Maheswari) और सिम्मी (Avneet Kaur ) के बचपन में ले जाती है| उनका रिश्ता, उनका मासूम बचपन और आस-पड़ोस का माहौल इतना असली लगता है कि मानो हम भी उसी मोहल्ले का हिस्सा हों। लेकिन ज़िंदगी करवट लेती है और मानव अपने ताऊजी (Raj Babbar) की वजह से पढ़ाई के लिए वियतनाम चला जाता है। यहीं से कहानी का तीसरा अहम किरदार सामने आता है लिन (Kha Ngan) मानव उसकी एक तस्वीर देखता है और तस्वीर से ही मोहब्बत कर बैठता है। जिसके बाद सवाल ये उठता है कि लिन हकीकत है या सिर्फ़ एक ख़्वाब? इसी के साथ कहानी और गहरी होती जाती है।

Manav और Simmi दोनों अपनी-अपनी मोहब्बत के लिए काफी मुश्किलों का सामना करते हैं। किसी के लिए आख़िरी मोहब्बत बन पाना ही उनके जिंदगी का संघर्ष बन जाता है। यही वजह है कि फ़िल्म असल मेंप्यार पानेसे ज़्यादाप्यार भूलनेकी कहानी बन जाती है।

Love in Vietnam Scenes: कुछ बेहतरीन सीन्स 

Love in Vietnam

Manav और Lin का साथ चलते-चलते अचानक पैरों से डांस स्टेप करना। ये एक ऐसा सीन है जिसे देखने के बाद आपका भी कुछ ऐसा ही करने का मन करेगा| इसके साथ ही Simmi  का Manav की हालत देखकर टूट जाना और उसे अपने साथ ले जाना। ये सीन भी काफी इमोशनल है| ये दृश्य फ़िल्म ख़त्म होने के बाद भी आपके साथ बने रहते हैं।

Also Read: Bigg Boss 19: दोस्ती से दुश्मनी तक का सफर, इन ग्रुप्स में आईं दरारें, जानिए पूरा मामला

Love in Vietnam: फिल्म की कमज़ोरियां

शुरुआत में कहानी अचानक तेज़ी से आगे बढ़ती है। फिल्म के कुछ डायलॉग ज़्यादाइंफ़ॉर्मेटिवलगते हैं| इसके साथ ही फिल्म की कोरियोग्राफ़ी कुछ जगह बेहतर हो सकती थी। कुछ सीन में देखने के बाद भी आपको समझ नहीं आएगा । 

Love in Vietnam Starcast Acting: कैसी रही स्टारकास्ट की एक्टिंग

Shantanu Maheswari जिन्होंने इस फिल्म में मानव का कैरेक्टर प्ले किया है वो इस किरदार को काफी अच्छे से प्ले करते दिखे हैं। उनकी मेहनत और संवेदनशीलता की झलक हर फ़्रेम में दिखाई देगी। इस फिल्म के सेकंड हॉफ में आपको Avneet Kaur का कैरेक्टर काफी पसंद आएगा| फिर चाहे वो उनकी एक्टिंग हो या उनका कैरेक्टर। Kha Ngan, Farida, Raj Babbar और Gulshan Grover जैसे अनुभवी कलाकार इस फिल्म की जान हैं|

Love in Vietnam

Love in Vietnam Direction

Rahhat Shah Kazmi  का निर्देशन परिपक्व और ईमानदार है। उन्होंने हर सीन को इस तरह गढ़ा है कि दर्शक किरदारों की नब्ज़ महसूस कर सके। फ़िल्म एक तुर्किश नावेल पर आधारित है, मगर Rahhat Shah Kazmi  और Kritika Rampal की लेखनी ने इसे इंडो-वियतनामीरंग में ढालकर पूरी तरह अपना बना दिया है। ये अडॉप्टेशन सिर्फ़ कहानी नहीं, बल्कि एक नया सांस्कृतिक अनुभव बन जाता है।

Love in Vietnam Acting and Music

Love in Vietnam

फिल्म की एडिटिंग ठीक है, गति बनाए रखती है। हालांकि शुरुआत थोड़ी असंतुलित लगती है, लेकिन आगे जाकर सब संभल जाता है| इस फिल्म की म्यूजिक ही इसकी धड़कन है।

देखनी चाहिए या नहीं

Love in Vietnam एक ऐसी फिल्म है जो आपको हंसाएगी, रुलाएगी और सोचने पर मजबूर करेगी कि सच्ची मोहब्बत क्या होती है और यह कैसे किसी की जिंदगी को पूरी तरह से बदल सकती है। तो अगर आप एक रोमांटिक और इमोशनल फिल्म देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए|

Rating: ⭐⭐⭐ (3/5)

Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
Advertisement
×