For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Love Jihad: हनुमान चालीसा पढ़कर प्रेम जाल में फंसाया फिर बोला इस्लाम कबूल कर लो वरना तेजाब डाल देंगे

03:18 PM Jul 09, 2025 IST | Shivangi Shandilya
love jihad  हनुमान चालीसा पढ़कर प्रेम जाल में फंसाया फिर बोला इस्लाम कबूल कर लो वरना तेजाब डाल देंगे

Love Jihad: लखनऊ से लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। चिनहट इलाके की एक 20 साल की लड़की को मुस्लिम युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। पीड़ित युवती ने एक मुस्लिम युवक पर आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि सबसे पहले गांव के एक युवक ने उससे दोस्ती की. जब हमारी दोस्ती हुई थी तब वह हिंदू और इस्लाम दोनों धर्म मानने की बात करता था. उस समय युवक अपनी महिला दोस्त को भरोसा दिलाने के लिए वह हनुमान और शिव चालीसा भी पढ़ता था. लेकिन, कुछ दिनों के बाद ही युवक लड़की पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाने लगा.

इस्लाम कबूल करने का दबाव

पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि उसने इसका विरोध किया तो उसने पैसों का लालच दिया. (Love Jihad) युवती ने आगे बताया कि युवक उसपर इस्लाम कबूल करने का अक्सर दबाव बनाने लगा था। युवक कहता था तुम इस्लाम कबूल कर लो, हम तुम्हें लेकर साऊदी अरब या बंगलादेश चले जाएंगे, वहां सबकुछ ठीक हो जाएगा। युवती ने आगे कहा कि मैनें जब उसकी बात नहीं मानी तो वो बार-बार धमकी देता था कि जान से मार देंगे।

सुसाइड करने का ख्याल आया

युवती ने आगे कहा, "डर से उसे बार-बार सुसाइड करने का ख्याल आने लगा, बाद में हिम्मत कर युवती ने अपनी मां को आपबीती बताई। (Love Jihad) घर वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और मुकदमा दर्ज करवाया। युवती का आरोप है कि गांव के राशिद ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाया।

वीडियो वायरल की धमकी 

एफआईआर में युवती ने बताया कि आरोपी लखनऊ स्थित उसके घर तक पहुंच गया था। वह उसे रास्ते में रोककर उसका वीडियो बनाता था। एक जुलाई को वह फिर घर पहुंचा और फूलों का गुलदस्ता फेंककर चला गया। राशिद की हरकतों से तंग आकर परिजनों ने शनिवार को उसे फोन किया और मिलने के लिए बुलाया। (Love Jihad) हुसड़िया चौराहे पर काले रंग की स्कॉर्पियो में तीन-चार लोग पहुंचे। आरोपी युवक धमकी देने लगा कि अगर शादी नहीं की तो युवती पर तेजाब फेंक देगा। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर चला गया। युवती के परिजनों ने चिनहट थाने में तहरीर दी है और पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

ALSO READ:राजस्थान के चुरू में वायुसेना का प्लेन क्रैश, टुकड़ों में मिले 2 शव

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×