टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Love Quotes: इन Romantic Messages से करें अपनी मोहब्बत का इजहार

इन रोमांटिक संदेशों से करें अपने प्यार का इजहार

02:45 AM Apr 09, 2025 IST | Prachi Kumawat

इन रोमांटिक संदेशों से करें अपने प्यार का इजहार

Advertisement

“इश्क अधूरा रह जाए तो खुद पर नाज करना, कहते है सच्ची मोहब्बत मुकम्मल नहीं होती”

“हमें कहां मालूम था कि इश्क होता क्या है, बस एक तुम मिले और जिंदगी मोहब्बत बन गई”

“तमन्ना हो मिलने की तो बंद आंखों में भी नजर आएंगे, महसूस करने की तो कोशिश कीजिए दूर होते हुए भी पास नजर आएंगे”

Hindi Poetry: इरशाद!… शेर जो हर दिल को छू जाएं

“प्यार में मैंने खुद को खो दिया है और तुझमें ही मेरा खुदा मिल गया”

“इतना तो किसी ने तुम्हें चाहा भी नहीं होगा, जितना मैंने सिर्फ सोचा है”

“हमें कहा मालूम था कि इश्क होता क्या है, बस एक तुम मिले और जिंदगी मोहब्बत बन गई”

“मोहब्बत कितनी रंगीन है, किसी से सुनकर देखिए, मोहब्बत कितनी संगीन है, किसी से कर के देखिए”

“हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं, लेकिन जहां तुम नहीं वहां हम बिलकुल अकेले हैं”

Hindi Poetry: मशहूर शेर जो सबके दिलों में बसते हैं

Advertisement
Next Article