Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

1 लड़की से 2 दोस्तों को प्यार, होटल में शराब के बाद..., फिर प्लान के तहत एक ने किया दूसरे का कत्ल

02:53 PM Oct 04, 2025 IST | Shivangi Shandilya
Love Triangle Murder Case

Love Triangle Murder Case: बिहार के बेतिया जिले से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। इस खबर के आने में बाद इलाके में हड़कमप मच गया। शुरू में यह एक रेल हादसा माना गया था, लेकिन पुलिस ने अब दीपक हत्या कांड का भयानक सच उजागर कर दिया है। मामले की जांच में यह सामने आया कि यह कोई दुर्घटना नहीं थी, बल्कि दोस्तों की मिलीभगत से रची गई खून की साज़िश थी।

Girl Love Triangle Tragedy: क्या है पूरा मामला?

Advertisement
Love Triangle Murder Case

बता दें कि मृतक दीपक का एक नाबालिग लड़की से प्रेम संबंध था। उसी लड़की के प्रति राहुल नामक आरोपी रोहित एकतरफा मोहब्बत करता था। उस जलन ने रोहित को जहर दे दिया। उसने अपने साथियों मुराद आलम और प्रदीप उर्फ साधू के साथ मिलकर दीपक की हत्या का षड्यंत्र रचा।

Bihar Murder Case Today: इस प्लान के तहत दी मौत

आरोपियों ने दीपक को पहले किसी होटल में बुलाया और वहां उसे शराब पिलाई। जब वह नशे में हो गया, तो उसे बेहोशी की स्थिति में रेलवे ट्रैक की ओर ले जाया गया। ट्रैक पर पहुंचकर आरोपियों ने पत्थरों से उसकी बेरहमी से पिटाई की और उसे मार डाला।फिर उन्होंने शव को रेलवे ट्रैक से नीचे, ढाला के पास फेंक दिया ताकि वह घटना इसे एक ट्रेन हादसे जैसा दिखे। इस तरह की साज़िश को छुपाने के लिए वे सभी सुराग मिटाने की कोशिश कर रहे थे।

Love Triangle Murder Case: पुलिस का बयान आया सामने

पुलिस की तफ्तीश और तकनीकी जांच में इन आरोपियों की पूरी साजिश उजागर हो गई। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी पकड़ के लिए खोज जारी है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। एक दोस्त ने सिर्फ प्यार की जलन के कारण अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया, और फिर उस कत्ल को हादसा जैसा दिखाने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें-इलाज के नाम पर मौत बांटता है ये सिरप, एक घूंट ने छीनी 12 मासूमों की जिंदगियां, इन राज्यों में छाया मातम

Advertisement
Next Article