For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'लव यू खुश मुश...', पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा की जांच में सामने आया चौंकाने वाला लेटर

ज्योति मल्होत्रा के पत्र ने खोले खुफिया राज

03:59 AM May 20, 2025 IST | Shivangi Shandilya

ज्योति मल्होत्रा के पत्र ने खोले खुफिया राज

 लव यू खुश मुश      पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा की जांच में सामने आया चौंकाने वाला लेटर

हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसके कमरे से मिले पत्र में ‘लव यू खुश मुश’ लिखा है, जिसे संभावित कोडेड मैसेज के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस ने उसके यूट्यूब चैनल और कश्मीर यात्राओं की जांच शुरू की है।

Spy Jyoti Malhotra News: हरियाणा की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. इसी क्रम में हरियाणा पुलिस उसे कुछ समय के लिए हिसार स्थित उसके घर लेकर पहुंची थी, जहां उसने परिजनों से मुलाकात नहीं की, लेकिन कुछ व्यक्तिगत वस्तुएं लेकर वापस चली गई.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के मुताबिक, उसके कमरे में एक नोटबुक में लिखा एक पत्र बरामद हुआ है, जिसकी हैंडराइटिंग ज्योति से मिलती है. इस पत्र में लिखा है, ‘सविता को कहना फल ला दें. घर का ध्यान रखें. मैं जल्दी लौटूंगी.’

लेटर में क्या?

इसके साथ ही कुछ दवाइयों के नाम भी दर्ज हैं, जिन्हें मंगवाने की बात कही गई है. पत्र के अंत में लिखा गया है, ‘लव यू खुश मुश ‘, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि परिवार में उसे इसी नाम से पुकारा जाता था. हालांकि, पुलिस इसे केवल भावनात्मक पत्र नहीं मान रही है, बल्कि एक संभावित कोडेड मैसेज के रूप में भी इसकी जांच कर रही है.

परिवार ने हटाईं ज्योति की तस्वीरें

गिरफ्तारी के बाद ज्योति के पिता ने उसके कमरे से सभी तस्वीरें हटा दी हैं. पड़ोसियों का कहना है कि वह अक्सर कुछ खास दोस्तों से ही मिलती थी और उसके घर आने-जाने वालों की संख्या बेहद कम थी.

Jyoti Malhotra ​​की गिरफ्तारी के बाद YouTuber प्रियंका सेनापति पर CID की नजर

डायरी में पाकिस्तान का उल्लेख

इस बीच जांच के दौरान पुलिस को ज्योति की निजी डायरी मिली है, जिसमें उसकी यात्राओं और अनुभवों का उल्लेख है. डायरी के आठ पेज अंग्रेज़ी में हैं, जबकि तीन पेज हिंदी में लिखे गए हैं, जिनमें पाकिस्तान का सीधा जिक्र किया गया है. यह भी सामने आया है कि वह देर रात तक वीडियो एडिटिंग करती थी और सोशल मीडिया पर सक्रिय थी. बाली (इंडोनेशिया) यात्रा के बाद उसने एक वीडियो के माध्यम से लाखों रुपये खर्च होने की जानकारी दी थी.

कश्मीर यात्राएं पुलिस के रडार पर

वहीं जांच एजेंसियां उसकी कश्मीर यात्राओं पर विशेष ध्यान दे रही हैं. ज्योति ने पहलगाम, गुलमर्ग, डल लेक, लद्दाख और पैंगोंग झील जैसी जगहों पर वीडियो शूट किए थे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाले गए हैं. जांच हो रही है कि ये वीडियो केवल पर्यटन के लिए बनाए गए थे या इसके पीछे किसी विशेष उद्देश्य की योजना थी.

टूटा मोबाइल हुआ बरामद

पुलिस को जांच के दौरान उसका एक टूटा हुआ मोबाइल फोन भी मिला है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. इस फोन से डिलीट किया गया डेटा रिकवर करने की कोशिश जारी है और उम्मीद की जा रही है कि इससे मामले में महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं. ऐसे में अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और हरियाणा पुलिस संयुक्त रूप से गहन पूछताछ में जुटी हुई हैं.

यूट्यूब चैनल और धार्मिक स्थलों की जांच

ज्योति के यूट्यूब चैनल ‘TravelWithJo’ पर मौजूद वीडियो अब जांच के घेरे में हैं. इन वीडियो में धार्मिक स्थलों के साथ-साथ वहां की सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण और स्थानीय गतिविधियों का भी बारीकी से चित्रण किया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि वह अयोध्या, वाराणसी और मथुरा जैसे शहरों में किन-किन लोगों के संपर्क में थी.

सभी एंगल से चल रही है जांच

ज्योति से महिला थाना, सिविल लाइन थाना और सीआई थाना में अलग-अलग स्तर पर पूछताछ की जा चुकी है. सुरक्षा एजेंसियां उसके हर ट्रैवल, सोशल मीडिया गतिविधियों और संपर्कों की गहन जांच कर रही हैं. हर वीडियो और हर यात्रा अब संदेह के दायरे में है, क्योंकि मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ माना जा रहा है.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×