For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Low Bp या Anti- Ageing Injections ? ये बना Shefali Jhariwala की मोत का कारण

04:50 PM Jun 30, 2025 IST | Arpita Singh
low bp या anti  ageing injections   ये बना shefali jhariwala की मोत का कारण

‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुईं मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं हैं। 42 साल की उम्र में उनका यूं अचानक इस दुनिया से चले जाना सिर्फ उनके परिवार ही नहीं, बल्कि उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी बहुत बड़ा सदमा है। अब उनकी मौत को लेकर पुलिस और डॉक्टरों की शुरुआती जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। शेफाली जरीवाला की मौत शुक्रवार की रात को हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली रात में अपने घर पर बेहोश हो गई थीं। उनके पति, टीवी एक्टर पराग त्यागी उन्हें तुरंत अंधेरी स्थित एक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि पहली नजर में यह मामला कार्डिएक अरेस्ट यानी दिल का दौरा पड़ने का लग रहा है।

मेडिकल जांच में सच आया सामने

पोस्टमार्टम से पहले की मेडिकल जांच और पुलिस की पूछताछ में कुछ नए तथ्य सामने आए हैं, जो इस मौत को और रहस्यमयी बना रहे हैं।पुलिस के मुताबिक, शेफाली ने शुक्रवार को व्रत रखा था। उनके पति ने बताया कि उन्होंने पूजा की तैयारी की थी और भोजन नहीं किया था। अगले दिन जब उन्होंने फ्रिज में रखा हुआ खाना खाया, तो कुछ देर बाद ही वह अचानक बेहोश हो गईं। यहीं से मौत का सिलसिला शुरू हुआ।डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी मौत का कारण संभवतः ब्लड प्रेशर का अचानक गिरना हो सकता है। इस स्थिति को ‘हाइपोटेंशन शॉक’ कहा जाता है, जिसमें शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन और ब्लड सप्लाई नहीं मिल पाती। जब पुलिस ने शेफाली के घर की तलाशी ली, तो उन्हें वहां दो डिब्बे मिले। इन डिब्बों में स्किन ग्लो और एंटी-एजिंग टैबलेट्स, साथ ही विटामिन सप्लीमेंट्स थीं। परिवार ने बताया कि शेफाली ये दवाएं डॉक्टर की सलाह के बिना लेती थीं, लेकिन इससे उन्हें पहले कभी कोई दिक्कत नहीं हुई।

 पोस्टमार्टम से होगा खुलासा

फिलहाल पुलिस ने ‘Accidental Death Report’ यानी दुर्घटनावश मौत का केस दर्ज किया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अस्पताल के डॉक्टर्स और पुलिस दोनों इस मामले में किसी तरह की साजिश या संदिग्ध गतिविधि से इनकार कर रहे हैं। पराग त्यागी और परिवार के अन्य सदस्यों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की असली वजह का पता चलेगा।

 

ये था आखिरी पोस्ट

इस दुखद घटना ने सोशल मीडिया पर भी हड़कंप मचा दिया है। शेफाली की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने खुद को ‘Survivor’ बताया था। पोस्ट में उन्होंने अपनी फिटनेस और पॉजिटिव लाइफस्टाइल के बारे में बात की थी। फैंस अब भी विश्वास नहीं कर पा रहे कि इतनी हेल्दी और खुश दिखने वाली इंसान की अचानक मौत हो सकती है। शेफाली की पहचान सिर्फ एक गाने तक सीमित नहीं थी। उन्होंने ‘बिग बॉस’, ‘नच बलिए’ जैसे रियलिटी शोज़ में हिस्सा लिया और लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाई। उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही। पहले हरमीत गुलजार से शादी और फिर तलाक, बाद में पराग त्यागी से दूसरी शादी। उन्होंने कई बार डिप्रेशन और मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बात की और दूसरों को प्रेरित किया। आज उनके जाने के बाद, उनके जीवन की वो सभी बातें एक-एक करके याद की जा रही हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×